मुंबई। एक्‍टरों में इनस‍िक्‍योर‍िटी होती है और ये बातें कई कहान‍ियों के जरिए हमारे सामने आती रही हैं. कई एक्‍टर्स खुद से ज्‍यादा अच्‍छी बॉडी वाले एक्‍टर को फिल्‍मों से न‍िकलवा देते थे तो कई बार 2 हीरोइनों वाली फिल्‍म में अपने रोल को ज्‍यादा कराने के ल‍िए भी एक्‍ट्रेसेस भ‍िड़ती थीं. ऐसा ही कुछ हुआ था, 1986 में आई फिल्‍म ‘अल्‍लारखा’ के दौरान. पूनम ढ‍िल्‍लो ने न‍िर्देशक मनमोहन देसाई के बेटे केतन देसाई की इस मसाला फिल्‍म से क‍िनारा क्‍या क‍िया, मनमोहन देसाई उनसे काफी खफा हो गए. पूनम के इस फिल्‍म को ठुकराने की वजह थीं मीनाक्षी शेषाद्री. आइए बताते हैं कि पूनम ने आखिर ऐसा क्‍यों क‍िया.

मीनाक्षी शेषाद्री अब 59 साल की हो गई हैं, जबकि पूनम ढ‍िल्‍लों की उम्र 61 साल है. ये वाकया है मनमोहन देसाई के बेटे केतन देसाई की फिल्‍म ‘अल्‍ला-रखा’ का, जो सन 1986 में आई थी. इस फिल्‍म में लीड एक्‍टर जैकी श्रॉफ थे. फिल्‍म में जैकी श्रॉफ की दो हीरोइनें थीं. मीनाक्षी शेषाद्री और ड‍िंपल कपाड़‍िया. ड‍िंपल की एंट्री इस फिल्‍म में बाद में हुई. ड‍िंपल का ये क‍िरदार पहले पूनम ढ‍िल्‍लो को हुआ. लेकिन पूनम ने अपना ये रोल इसल‍िए छोड़ द‍िया क्‍योंकि उन्‍हें लगा कि इस फिल्‍म में मीनाक्षी शेषाद्री का क‍िरदार उनके क‍िरदार से ज्‍यादा दमदार था.

पूनम ढिल्लों, मनमोहन देसाई, मनमोहन देसाई के बेटे, मनमोहन देसाई की फिल्में, पूनम ढिल्लों की उम्र, पूनम ढिल्लों की फिल्में, केतन देसाई, जैकी श्रॉफ, पूनम ढिल्लों की उम्र, पूनम ढिल्लों के पति, पूनम ढिल्लों ने ठुकराई थी मनमोहन देसाई के बेटे की फिल्म, पूनम ढिल्लों की लड़ाई

एक फोटोशूट में मीनाक्षी शेषाद्रि, पद्मिनी कोल्हापुरे और पूनम ढिल्लो।

उस दौर में द‍िए एक इंटरव्‍यू में पूनम ढ‍िल्‍लो ने अपने द‍िल की बात साफ रखी थी. पूनम से पूछा गया, ‘मनमोहन देसाई आपको पसंद नहीं कर रहे हैं और उसकी वजहै कि आपने उनके बेटे केतन देसाई की फिल्‍म ‘अल्‍ला-रखा’ का ऑफर ठुकरा द‍िया. ज‍िसने उनका ईगो हर्ट क‍िया.’ इस सवाल के जवाब में एक्‍ट्रेस ने कहा, ‘अल्‍ला-रखा’ में 2 हीरोइनें थीं और मुझे लगा कि मीनाक्षी शेषाद्री का रोल ज्‍यादा अच्‍छा था. मुझे दूसरी हीरोइन का रोल ऑफर क‍िया गया था. मैं ब‍िना पूरी स्‍क्र‍िप्‍ट पढ़े फिल्‍म साइन नहीं करना चाहती थी. अगर ये रोल कोई सीनियर हीरोइन जैसे रेखा या हेमा माल‍िनी कर रही होती तो अलग बात होती लेकिन ये रोल एक जून‍ियर हीरोइन को म‍िला. मुझे लगता है कि मनमोहन (देसाई) जी को लगा कि हीरोइन को स्‍क्र‍िप्‍ट बताने की जरूरत नहीं है इसल‍िए मैंने इस फिल्‍म को खुद को अलग कर ल‍िया. खेर, मैं कोई फिल्‍मों से सन्‍यास नहीं ले रही हूं, मैं भव‍िष्‍य में मनमोहन देसाई की फिल्‍म में हीरोइन बनूंगी.’

पूनम ने कहा तो कि वो भव‍िष्‍य में मनमोहन देसाई की हीरोइन बनेंगी, लेकिन ऐसा कभी हुआ नहीं. वो इस घटना के बाद कभी मनमोहन देसाई की क‍िसी फ‍िल्‍म में नजर नहीं आईं.

टैग: मनोरंजन थ्रोबैक, पूनम ढिल्लों

(टैग अनुवाद करने के लिए)पूनम ढिल्लों(टी)मनमोहन देसाई(टी)मनमोहन देसाई(टी)मनमोहन देसाई फिल्में(टी)पूनम ढिल्लों उम्र(टी)पूनम ढिल्लों फिल्में(टी)केतन देसाई(टी)जैकी श्रॉफ(टी)पूनम ढिल्लों उम्र पूनम ढिल्लों – मनमोहन देसाई (आधिकारिक संगीत वीडियो) पूनम ढिल्लों – मीनाक्षी शेषाद्री (आधिकारिक संगीत वीडियो) मनोरंजन समाचार (टी) नवीनतम समाचार (टी) बॉलीवुड समाचार

Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *