नई दिल्ली. डायरेक्टर नंदिता दास (Nandita Das) की फिल्म ‘ज्विगाटो’ (Zwigato) साल 2022 में काफी चर्चा में रही. इसमें कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने फूड डिलीवरी बॉय का रोल निभाया था. मूवी में उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई. कपिल शर्मा ने अपनी अदाकारी से फैंस का दिल तो जीत लिया था लेकिन बॉक्स ऑफिस पर मूवी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. हालांकि, अब ज्विगाटो फिल्म ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है, जिससे नंदिता दास बहुत खुश हैं. इसके साथ ही उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को भी खरी-खोटी सुनाई है.

दरअसल, नंदिता दास के डायरेक्शन में बनी ‘ज्विगाटो’ को एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज़ लाइब्रेरी में खास जगह मिली है. इस फिल्म की स्क्रिप्ट को ऑस्कर लाइब्रेरी में शामिल करने का ऐलान हुआ है. नंदिता दास ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए ये जानकारी दी है. इसके साथ ही उन्होंने ओटीटी पर अपनी भड़ास भी निकाली है क्योंकि कोई भी प्लेटफॉर्म उनकी फिल्म को दिखाने के लिए तैयार नहीं हो रहा है.

(फोटो साभार: Instagram)

ऑस्कर लाइब्रेरी में ‘ज्विगाटो’ की मिली खास जगह
नंदिता दास ने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म ‘ज्विगाटो’ से कपिल शर्मा की एक फोटो पोस्ट की है. इसके साथ ही उन्होंने फिल्म को ऑस्कर लाइब्रेरी में जगह मिलने पर अपनी खुशी जाहिर की है. नंदिता दास ने कैप्शन में लिखा, ‘द एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज़ लाइब्रेरी की तरफ से मेल मिलने पर मैं बहुत खुश और हैरान थी. वे ज्विगाटो की स्क्रिप्ट अपने पर्मानेंट कोर कलेकशन में शामिल करना चाहते हैं. ये एक सुखद बात है कि फिल्म अभी भी रेलेवेंट और इसे हमने बनाया है.’

डायरेक्टर ने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कसा तंज
उन्होंने आगे लिखा, ‘मुझे खुशी है कि स्टूडेंट्स, फिल्ममेकर्स और राइटर्स के लिए ज्विगाटो उपलब्ध होगी. हमें फिल्म के लिए ऑडियंस और क्रिटिक्स से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है, जिसकी वजह से इस तरह के दरवाजे खुले हैं. उम्मीद है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स इसे पढ़ रहे होंगे. मुझे लगता है कि ऑडियंस को ज्विगाटो दिखाने का मौका देने का समय आ गया है.’

मार्च में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी ‘ज्विगाटो’
बता दें कि कपिल शर्मा की फिल्म ‘ज्विगाटो’ 17 मार्च, 2023 को रिलीज हुई थी. दिचलस्प बात है कि ये फिल्म साल 2022 में टोरंटो वर्ल्डवाइड फिल्म सेलिब्रेशन में प्रीमियर हुई थी. ये कपिल शर्मा की तीसरी फिल्म है, जो बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी है. इससे पहले उनकी ‘फिरंगी’ और ‘किस किस को प्यार करूं’ जैसी फिल्में भी बॉक्स ऑफिस कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थीं.

टैग: बॉलीवुड, मनोरंजन समाचार।, कपिल शर्मा, नंदिता वो, ऑस्कर पुरस्कार, द कपिल शर्मा शो

(टैग्सटूट्रांसलेट)कपिल शर्मा(टी)नंदिता दास(टी)ज़विगाटो(टी)कपिल शर्मा ज़विगाटो(टी)ज़विगेटो निर्देशक नंदिता दास(टी)नंदिता दास ने ओटीटी प्लेटफॉर्म को बुलाया(टी)नंदिता दास ने ओटीटी खिलाड़ियों पर कटाक्ष किया(टी) ऑस्कर लाइब्रेरी में ज़विगाटो कोर कलेक्शन(टी)अकादमी लाइब्रेरी कलेक्शन(टी)अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज(टी)ज़विगाटो स्क्रिप्ट(टी)ज़विगेटो स्टोरी(टी)ज़विगेटो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन(टी)ज़विगेटो गाने(टी)ज़विगेटो कपिल शर्मा (टी)ज़विगाटो ऑस्कर(टी)एंटरटेनमेंट न्यूज़ इन हिंदी(टी)बॉलीवुड न्यूज़

Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *