नई दिल्‍ली. सीमा हैदर पाकिस्‍तान से भागकर भारत में ग्रेटर नोएडा स्थित अपने पति सचिन के साथ रह रही है. उसने हिन्‍दू धर्म अपना लिया है और सात फेरे लेने के बाद हंसी खुशी अपना जीवन बिता रही है. हालांकि सीमा ने पाकिस्‍तान के कराची में अपने पति गुलाम हैदर से मुकम्‍मल तरीके से तलाक लिया है या नहीं, यह भी सवालों के घेरे में है. क्‍या शरिया कानून के तहत पहले पति से तलाक लिए बिना दूसरी शादी को जायज माना जाएगा. आइये हम आपको बताते हैं कि इसपर भारतीय मुस्लिम धर्म गुरु क्‍या सोचते हैं.

मौलाना सैफ अब्‍बास के मुताबिक इस शादी को बिल्‍कुल भी जायज नहीं ठहराया जा सकता है. अगर दो गवाहों के सामने तलाक नहीं हुआ है तो फिर यह तलाक सही नहीं है. अगर कोई तलाक हुआ है और उसे साबित करना होगा. जैसा की पता चला है कि वो तलाक को साबित ही नहीं कर पा रही है. ऐसे में मैं समझता हूं कि उसकी ये शादी भी गलत है. सीमा हैदर का दावा है कि उसके शौहर गुलाम हैदर तलाक दे चुके हैं. वहीं, गुलाम हैदर तलाक की बात से इंकार कर चुके हैं. उनका कहना है कि सीमा अभी भी उनकी पत्‍नी हैं. उन्‍होंने अभी तक सीमा को तलाश नहीं दिया है. दोनों के अपने-अपने दावे तलाक को लेकर हैं.

यह भी पढ़ें:- दिल्‍ली में बाढ़ पर राजनीति गर्म, केंजरीवाल ने हरियाणा-केंद्र को कोसा, बीजेपी ने यूं किया पलटवार

इन परिस्थितियों में महिला ले सकती है तलाक
मौलाना सैफ अब्‍बास ने आगे कहा, ‘सीमा ने एक दो बाते कहीं है. उसने कहा है कि वो मेरा ख्‍याल नहीं रखते. क्‍योंकि सीमा इस्‍लाम धर्म को फॉलो कर रही थी. लिहाजा इस्‍लाम में लड़की उस वक्‍त तलाक दे सकती है जब उसका शौहर इस्‍लाम विरोधी गतिविधियों में शरीक हो. मसलन वो जुआरी और शराबी हो, मारता पीटता हो, भूखा रखता हो. लड़की ने ऐसा कुछ भी नहीं कहा है. आपका ख्‍याल रखने के लिए क्‍या चाहिए? क्‍या आपको ब्‍यूटी पार्लर जाने की सुविधा दी जाए या बार्बिक्‍यू नहीं ले जाता? इस तरह से इस्‍लाम में तलाक नहीं होता है. इस्‍लाम में केवल लड़की तब तलाक ले सकती है जब पति अपने धर्म के विपरीत काम कर रहा हो.’

” isDesktop=’true’ id=’6870859′ >

क्‍या हिन्‍दू धर्म अपनाने के बाद भी सीमा हैदर पर शरिया कानून लागू होगा. इसपर जवाब देने में मुस्लिम धर्म गुरु भी बचते नजर आए. पाकिस्‍तान की कोर्ट में पेश किए गए दस्‍तावेज कह रहे हैं कि सीमा ने गुलाम हैदर से लव मैरिज की थी.

टैग: ग्रेटर नोएडा खबर, अंतर्राष्ट्रीय समाचार हिंदी में, पाकिस्तान कीखबरें

(टैग्सटूट्रांसलेट)सीमा हैदर सचिन की वैधता(टी)सीमा हैदर के तलाक पर मुस्लिम धर्म गुरु का दृष्टिकोण(टी)सीमा हैदर समाचार(टी)सीमा हैदर पुलिस कार्रवाई(टी)सीमा हैदर सचिन की शादी(टी)सीमा हैदर हिंदू बन गई(टी)अंतर्राष्ट्रीय समाचार हिंदी में(टी)अंतर्राष्ट्रीय समाचार(टी)विश्व समाचार हिंदी में(टी)विश्व समाचार

Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *