नई दिल्ली. वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने भारत के खिलाफ डोमिनिका टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल का डेब्यू हुआ है. उनके अलावा ईशान किशन को भी प्लेइंग-11 में जगह मिली है. उनका भी ये पहला टेस्ट है. वेस्टइंडीज की तरफ से एलिक एथानाजे का भी डेब्यू हुआ है.

रोहित शर्मा ने टॉस के बाद कहा, “हमें यहां आए हुए वक्त हो चुका है. हमने बारबाडोस में प्रैक्टिस मैच खेला था. यहां डोमिनिका में पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है. लेकिन हम पूरी तरह तैयार हैं. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल दो साल दूर है. पिछली दो साइकिल में हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा. अब टीम में कुछ नए खिलाड़ी आए हैं. हम एक टीम के तौर पर और बेहतर होना चाहेंगे. मैं चाहूंगा कि दोनों डेब्यूटेंट इस मौके पर इंजॉय करें. इन दोनों खिलाड़ियों ने यहां तक आने के लिए काफी मेहनत की है. मैं चाहता हूं कि वो रिलेक्स रहें और पहले टेस्ट को याद रखें.”

भारतीय प्लेइंग-xi: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज.

वेस्टइंडीज का प्लेइंग XI: क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान), तेगनारायण चंद्रपॉल, रेमन राइफर, जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक एथानाजे, जोशुआ डिसिल्वा, जेसन होल्डर, रहकीम कॉर्नवॉल, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, जोमेल वेरिकन.

टैग: भारत बनाम वेस्टइंडीज, Rohit sharma, यशस्वी जयसवाल

Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *