हाइलाइट्स

केन विलियम्सन ताजा जारी टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर हैं
बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में टॉप-10 में एक ही भारतीय

नई दिल्ली. न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज केन विलियम्सन चोट के कारण भले ही मैदान से लंबे वक्त से बाहर हैं. लेकिन, टेस्ट रैंकिंग में उनकी बादशाहत कायम है. वो अभी भी टेस्ट के नंबर-1 बल्लेबाज बने हुए हैं. बुधवार को जारी हुई नई रैंकिंग में विलियम्सन पहले पायदान पर बने हुए हैं. हालांकि, पिछले हफ्ते दूसरे स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को बड़ा नुकसान हुआ है. वो 2 स्थान नीचे खिसककर चौथे स्थान पर आ गए हैं. स्टीव की जगह एशेज सीरीज में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे ट्रेविस हेड दूसरे पायदान पर आ गए हैं. वो दूसरे स्थान ऊपर आए हैं.

स्टीव स्मिथअगर हेडिंग्ले टेस्ट में शतक लगा देते तो वो नंबर 1 बन सकते थे. लेकिन स्मिथ दोनों पारी में फेल रहे थे और इसका उन्हें आईसीसी रैंकिंग में नुकसान हुआ है. वो अब चौथे स्थान पर आ गए हैं. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को नई जारी रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ. वो 3 स्थान ऊपर चढ़कर तीसरे स्थान पर आ गए हैं. स्टीव स्मिथ के अलावा मार्नस लैबुशेन और इंग्लैंड के जो रूट को भी नुकसान हुआ है. लैबुशेन दूसरे स्थान नीचे लुढ़ककर 5वें और जो रूट छठे पायदान पर आ गए हैं. टॉप-10 में ऋषभ पंत ही इकलौते भारतीय हैं.

गेंदबाजी की बात करें तो भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज बने हुए हैं. वहीं रवींद्र जडेजा टेस्ट के नंबर-1 ऑलराउंडर हैं. टीम रैंकिंग की बात करें तो भारतीय टीम अभी भी पहले पायदान पर बनी हुई है.

टैग: बाबर आजम, आईसीसी टेस्ट रैंकिंग, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ

(टैग्सटूट्रांसलेट)आईसीसी पुरुष टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग(टी)केन विलियमसन(टी)बाबर आजम(टी)आईसीसी नवीनतम टेस्ट रैंकिंग(टी)केन विलियमसन फिर से नंबर 1 स्थान पर पहुंच गए(टी)स्टीव स्मिथ टेस्ट रैंकिंग(टी)बाबर आजम समाचार(टी) पुरुष टेस्ट खिलाड़ी रैंकिंग(टी)आईसीसी पुरुष टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग(टी)बाबर आजम आईसीसी नवीनतम टेस्ट रैंकिंग(टी)विराट कोहली टेस्ट रैंकिंग(टी)रोहित शर्मा टेस्ट रैंकिंग(टी)पुरुष टेस्ट टीम रैंकिंग(टी)भारतीय क्रिकेट टीम(टी) )ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम(टी)क्रिकेट समाचार हिंदी में(टी)क्रिकेट समाचार

Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *