हाइलाइट्स

भारत और वेस्टइंडीज के बीच डोमिनिका में पहला टेस्ट खेला जा रहा
वेस्टइंडीज की तरफ से 24 साल के बैटर ने टेस्ट डेब्यू किया है

नई दिल्ली. भारत और वेस्टइंडीज के बीच डोमिनिका में 2 टेस्ट की सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा. इस टेस्ट में एक-दो नहीं, बल्कि 3 खिलाड़ियों ने टेस्ट डेब्यू किया है और दिलचस्प बात ये है कि तीनों ही बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. भारत की तरफ से जहां यशस्वी जायसवाल और ईशान किशन अपना पहला टेस्ट खेल रहे. वहीं, वेस्टइंडीज की तरफ से 24 साल के एलिक अथानाजे ने डेब्यू किया. अथानाजे भी बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और टेस्ट सीरीज से पहले वेस्टइंडीज के परफॉर्मेंस मेंटर ब्रायन लारा ने अथानाजे के साथ काफी वक्त बिताया था और उन्हें बैटिंग टिप्स दिए थे और अब अथानाजे ने टेस्ट डेब्यू किया.

एलिक अथानाजे ने पिछले महीने ही वनडे डेब्यू किया था. उन्होंने यूएई के खिलाफ पहले मैच में महज 26 गेंद में अर्धशतक ठोका था और क्रुणाल पंड्या के डेब्यू वनडे में सबसे तेज फिफ्टी के रिकॉर्ड की बराबरी की थी. अथानाजे की बैटिंग में ब्रायन लारा की झलक देखने को मिलती है. वो लारा की तरह ही हाई बैक लिफ्ट वाले बल्लेबाज हैं और बड़ी आसानी से कट, पुल और ड्राइव मारते हैं. हालांकि, अथानाजे के लिए वेस्टइंडीज टीम का सफर तय करना आसान नहीं रहा.

टैग: ब्रायन लारा, भारत बनाम वेस्टइंडीज, Ishan kishan, यशस्वी जयसवाल

(टैग्सटूट्रांसलेट)भारत बनाम वेस्टइंडीज पहला टेस्ट(टी)एलिक अथानाजे(टी)एलिक अथानाजे टेस्ट डेब्यू(टी)एलिक अथानाजे उम्र(टी)एलिक अथानाजे वनडे डेब्यू(टी)एलिक अथानाजे ब्रायन लारा(टी)एलिक अथानाजे वनडे में सबसे तेज अर्धशतक डेब्यू(टी)भारत बनाम वेस्टइंडीज पहला टेस्ट(टी)IND vs WI डोमिनिका टेस्ट(टी)ईशान किशन टेस्ट डेब्यू(टी)यशस्वी जायसवाल टेस्ट डेब्यू(टी)क्रिकेट समाचार हिंदी में(टी)क्रिकेट समाचार

Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *