कोलकाता: भाजपा सांसद और पार्टी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की 4 सदस्यीय फैक्ट-फाइंडिंग कमिटी 12 जुलाई को पश्चिम बंगाल के कोलकाता पहुंची. बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान व्यापक हिंसा के मद्देनजर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस चार सदस्यीय समिति का गठन किया है. बागपत से सांसद सत्यपाल सिंह, धौरहरा से सांसद रेखा वर्मा, सिलचर से लोकसभा सांसद डॉ. राजदीप रॉय और राज्यसभा सांसद बृजलाल समिति के अन्य सदस्य हैं.

कोलकाता पहुंचने पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी फैक्ट-फाइंडिंग कमिटी के चीफ रविशंकर प्रसाद ने ममता बनर्जी सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि ममता जी सभी 4 सांसदों को पश्चिम बंगाल में हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करने की अनुमति देंगी. ममता जी, आपकी लोकतांत्रिक साख अभी और परीक्षा में है. हम संसद के वरिष्ठ सदस्य हैं. और हमें इन क्षेत्रों का दौरा करने और सच्चाई देखने का अधिकार है.’

रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश के स्थानीय निकाल चुनावों में बीजेपी ने क्लीन स्वीप​ किया, लेकिन राज्य भर में हिंसा की शायद ही कोई घटना हुई. तो फिर पश्चिम बंगाल में ऐसा क्यों है? कल भी वोटों की गिनती के दौरान किसी की हत्या कर दी गई थी. निर्वाचित उम्मीदवारों से कहा गया कि वे टीएमसी में शामिल हों अन्यथा उन्हें प्रमाणपत्र नहीं दिया जाएगा. ममता जी, आपने बंगाल में लोकतंत्र को शर्मसार किया है. ममता जी मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि आप मीडिया का सामना करने और इस जीत पर अपनी खुशी साझा करने की स्थिति में क्यों नहीं हैं?’

भाजपा सांसद ने कहा, ‘ममता जी की राजनीति वाम दलों की राजनीति से भी बदतर हो गई है. आपकी राजनीति अत्याचारों से भरी क्यों हो गई है? हमें जवाब चाहिए. राज्य में होने वाले हर चुनाव के दौरान अदालत को हस्तक्षेप करना पड़ता है. मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि जब उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं को बंगाल में पीटा जा रहा है तो वह चुप क्यों हैं? पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान 48 लोगों की हत्या शर्मनाक लोकतंत्र का घृणित संकेत है.’

टैग: ममता बनर्जी, Ravi shankar prasad, पश्चिम बंगाल में हिंसा, पश्चिम बंगाल बीजेपी

(टैग्सटूट्रांसलेट)पश्चिम बंगाल ग्रामीण चुनाव(टी)पश्चिम बंगाल हिंसा(टी)रविशंकर प्रसाद(टी)ममता बनर्जी(टी)टीएमसी बनाम बीजेपी(टी)बंगाल हिंसा(टी)तृणमूल कांग्रेस(टी)कोलकाता समाचार(टी)पश्चिम बंगाल राजनीति

Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *