हाइलाइट्स

यशस्वी-किशन ने टेस्ट में किया डेब्यू
घरेलू क्रिकेट में रहा दमदार प्रदर्शन

नई दिल्ली. आखिरकार यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और ईशान किशन (Ishan Kishan) का भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने का सपना पुरा हो गया है. दोनों ही युवा बल्लेबाजों को पहले टेस्ट मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. मैदान में उतरते ही जायसवाल टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में शिरकत करने वाले 306वें एवं किशन 307वें खिलाड़ी बन गए हैं. जायसवाल-किशन से पहले भारतीय टीम के लिए 305वें खिलाड़ी के रूप में सूर्यकुमार यादव ने टीम में एंट्री ली थी, लेकिन बेहतरीन प्रदर्शन नही कर पाने की वजह से वह फिलहाल टीम से बाहर चल रहे हैं.

यशस्वी जायसवाल का घरेलू क्रिकेट करियर:

यशस्वी जायसवाल ने घरेलू क्रिकेट में अबतक कुल 15 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 26 पारियों में 80.21 की औसत से 1845 रन निकले हैं. जायसवाल के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में नौ शतक और दो अर्द्धशतक दर्ज है.

यह भी पढ़ें- VIDEO: बाबर का कहर, अभ्यास मैच में ही निकाल दी श्रीलंका की हवा, इन 3 बल्लेबाजों का अर्द्धशतक

वहीं लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने अबतक 32 मैच खेलते हुए 32 पारियों में 53.96 की औसत से 1511 रन बनाए हैं. लिस्ट ए क्रिकेट में उनके नाम पांच शतक और सात अर्द्धशतक दर्ज है.

क्रिकेट के इन दोनों प्रारूपों के अलावा उन्होंने 57 टी20 मुकाबले भी खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 55 पारियों में 29.77 की औसत से 1578 रन निकले हैं. टी20 क्रिकेट में जायसवाल के नाम एक शतक और नौ अर्द्धशतक दर्ज है.

ईशान किशन का घरेलू क्रिकेट करियर:

यशस्वी जायसवाल के साथ-साथ ईशान किशन को भी भारतीय टीम में टेस्ट डेब्यू का मौका मिला है. किशन ने फर्स्ट क्लास में अबतक 48 मैच खेलते हुए 82 पारियों में 38.76 की औसत से 2985 रन बनाए हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में किशन के नाम छह शतक और 16 अर्द्धशतक दर्ज है.

इसके अलावा उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में 91 मैच खेलते हुए 87 पारियों में 37.76 की औसत से 3059 रन बनाए हैं. वहीं टी20 में 167 मैच खेलते हुए 159 पारियों में उनके बल्ले से 28.80 की औसत से 4292 रन निकले हैं.

ईशान किशन का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर:

ईशान किशन टेस्ट से पहले भारतीय टीम के लिए वनडे एवं टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर चुके हैं. किशन के नाम वनडे की 13 पारियों में 42.50 की औसत से 510 और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की 27 पारियों में 25.11 की औसत से 653 रन दर्ज है.

टैग: भारत बनाम वेस्टइंडीज, Ishan kishan, टीम इंडिया, यशस्वी जयसवाल

Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *