हाइलाइट्स

छह टीमों में से चार का स्‍वामित्‍व IPL फ्रेंचाइजी मालिकों के पास
पाकिस्‍तान के शादाब खान और इमाद वसीम भी इस लीग में खेलेंगे

नई दिल्‍ली. बेहद लोकप्रिय हो रहे ‘फटाफट क्रिकेट’ के इस दौर में एक और लीग क्रिकेटप्रेमियों को अपने रोमांच में डुबोने को तैयार है. अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट (Major League Cricket) की शुरुआत गुरुवार, 13 जुलाई (भारत समय के अनुसार 14 जुलाई) से होने जा रही है, जिसमें 6 टीमें एक दूसरे से दो-दो हाथ करेंगी. पहली बार शुरू हो रही इस लीग के उद्घाटन मैच में कल टेक्सास सुपर किंग्स का मुकाबला लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स से होगा. फाइनल 30 जुलाई को खेला जाएगा.

पहले सीजन में लॉस एंजिलिस नाइट राइडर्स, मुंबई इंडियंस न्‍यूयॉर्क, सेन फ्रांसिसको यूनिकॉर्न्‍स, सीटल, ऑरकस, टेक्‍सास सुपर किंग्‍स और वॉशिगटन फ्रीडम की टीमें शिरकत करेंगे. इन टीमों में कई भारतीय सहित दुनियाभर के दिग्‍गज क्रिकेटर जलवा बिखेरेंगे. टूर्नामेंट में ग्रुप स्‍तर के 15 मैचों के बाद एलिमिटेर, दो क्‍वालिफायर्स और फिर फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

राउंड रॉबिन फॉर्मेट के इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाले प्रमुख प्‍लेयर्स में उन्‍मुक्‍त चंद, मार्टिन गप्टिल, जेसन रॉय, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, लॉकी फर्ग्‍यूसन, एंडम जंपा,टिम डेविड, निकोसल पूरन, किरेन पोलार्ड, ट्रेंट बोल्‍ट और राशिद खान आदि शामिल हैं. पाकिस्‍तानी प्‍लेयर्स में ऑलराउंडर शादाब खान, इमाद वासिम, समी असलम जैसे प्‍लेयर भी टूर्नामेंट में रोमांच का तड़का लगाते हुए नजर आएंगे. टूर्नामेंट के मैच भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे प्रारंभ होंगे.

Asia Cup को लेकर पाकिस्तान को झुकना ही पड़ा, साउथ अफ्रीका में हुआ फैसला, एक ही वेन्यू पर भारत-पाक के 3 मैच

इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर आयोजित हो रहे इस टी20 टूर्नामेंट अमेरिका में एशियाई मूल के लोगों को लुभा सकता है. टूर्नामेंट में भाग ले रही छह टीमों में से चार का स्वामित्व IPL फ्रेंचाइजी मालिकों के पास है,इसमें बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का नाइट राइडर्स ग्रुप शामिल है.इसी तरह सीटल ऑरकस का स्‍वामित्‍व GMR ग्रुप के पास है जो आईपीएल की दिल्‍ली कैपिटल्‍स टीम से संबंद्ध है.टूर्नामेंट के मैच दो स्‍थानों टेक्‍सास के ग्रैंड पेइरी स्‍टेडियम और मॉरिस विले के चर्च स्ट्रीट पार्क स्‍टेडियम में आयेाजित होंगे.

टैग: आंद्रे रसेल, आईपीएल, मेजर लीग क्रिकेट, रशीद खान

(टैग्सटूट्रांसलेट)मेजर लीग क्रिकेट(टी)आंद्रे रसेल(टी)राशिद खान(टी)मेजर लीग क्रिकेट 2023(टी)फाफ डु प्लेसिस(टी)ड्वेन ब्रावो(टी)क्रिकेट(टी)क्रिकेट समाचार(टी)मेजर लीग

Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *