हाइलाइट्स

विश्व के 6 दिग्गज विराट के निशाने पर
4 पारी और 302 रन की दरकार
क्या कोहली रच पाएंगे इतिहास?

नई दिल्ली. वेस्टइंडीज दौरा भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए ऐतिहासिक दौरा साबित हो सकता है. दरअसल, टेस्ट सीरीज के दौरान अगर कोहली का बल्ला चलता है तो वह एक, दो नहीं बल्कि छह दिग्गज बल्लेबाजों को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में आगे निकल जाएंगे.

किंग कोहली ने खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम के लिए कुल 109 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 185 पारियों में 48.73 की औसत से 8479 रन निकले हैं. वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम को कुल दो टेस्ट मुकाबले खेले हैं. इन दोनों टेस्ट मुकाबलों में मिलाकर उनके बल्ले से 302 रन निकलते हैं तो वह छह बल्लेबाजों को पीछे छोड़ देंगे.

यह भी पढ़ें- VIDEO: युवराज के पिता योगराज सिंह ने कहा- धोनी नहीं चाहते थे कि कोहली की अगुवाई में भारत वर्ल्ड कप जीते

विराट कोहली जिन बल्लेबाजों को सर्वाधिक रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ने वाले हैं. उनके नाम क्रमशः इस प्रकार हैं-

8540 टेस्ट रन – विव रिचर्ड्स – वेस्टइंडीज
8586 टेस्ट रन – वीरेंद्र सहवाग – भारत
8625 टेस्ट रन – मैथ्यू हेडन – ऑस्ट्रेलिया
8643 टेस्ट रन – माइकल क्लार्क – ऑस्ट्रेलिया
8765 टेस्ट रन – एबी डिविलियर्स – दक्षिण अफ्रीका
8781 टेस्ट रन – वीवीएस लक्ष्मण – भारत

वेस्टइंडीज दौरे का पूरा शेड्यूल-

12 से 16 जुलाई, पहला टेस्ट, डोमिनिका
20 से 24 जुलाई, दूसरा टेस्ट, त्रिनिदाद

27 जुलाई, पहला वनडे, बारबाडोस
29 जुलाई, दूसरा वनडे, बारबाडोस
1 अगस्त, तीसरा वनडे, त्रिनिदाद

3 अगस्त, पहला टी-20, त्रिनिदाद
6 अगस्त, दूसरा टी-20, गुयाना
8 अगस्त, तीसरा टी-20, गुयाना
12 अगस्त, चौथा टी-20, फ्लोरिडा
13 अगस्त, पांचवां टी-20, फ्लोरिडा

टैग: भारत बनाम वेस्टइंडीज, विराट कोहली, वीरेंद्र सहवाग, प्लंबिंग लक्ष्मण

(टैग अनुवाद करने के लिए)विराट कोहली(टी)विव रिचर्ड्स(टी)वीवीएस लक्ष्मण(टी)वीरेंद्र सहवाग(टी)मैथ्यू हेडन(टी)माइकल क्लार्क(टी)एबी डिविलियर्स(टी)भारत बनाम वेस्टइंडीज(टी)भारत(टी) वेस्टइंडीज

Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *