हाइलाइट्स

बोले, Bazball के कारण पहले दो टेस्‍ट में इंग्‍लैंड मुश्किल में फंसा
हम स्‍कूप शॉट नहीं देखना चाहते, इस तरह विकेट गंवाना नहीं चाहिए

नई दिल्‍ली. इंग्‍लैंड टीम अपनी आक्रामक शैली की क्रिकेट, Bazball को भले ही अपने लिए सही और परिणाम देने वाली मान रही हो लेकिन महान बल्‍लेबाज ज्‍योफ बायकॉट (Geoffrey Boycott) इससे प्रभावित नहीं हैं. एशेज सीरीज (Ashes series) के तीसरे टेस्‍ट में इंग्‍लैंड की जीत के बाद बायकॉट ने कहा, ‘हमें इंग्‍लैंड के प्‍लेयर से प्रॉपर क्रिकेट चाहिए, बेजबॉल नहीं जिसके कारण एशेज के पहले दो टेस्‍ट में टीम परेशानी में फंसी.’

अपने लंबे इंटरनेशनल करियर के दौरान परंपरागत शैली की बैटिंग के लिए मशहूर रहे बायकॉट ने कहा, ‘हम विकेटकीपर के सिर के ऊपर से गुजरते स्‍कूप शॉट देखना नहीं चाहते.Bazball ने टीम को परेशानी में डाला है और उन्‍होंने वे दो टेस्‍ट हारे है जो उन्‍हें जीतने चाहिए थे क्‍योंकि उन्‍होंने जरूरत से अधिक चतुर बनने की कोशिश की थी. आप ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बहुत अधिक चतुराई बरतने का जोखिम नहीं उठा सकते.अपने विकेट को गंवाइए मत.’

पहले दो टेस्‍ट में मिली हार के बाद इंग्‍लैंड ने हेडिंग्‍ले के तीसरे टेस्‍ट में जीत हासिल की और एशेज के रोमांच को बरकरार रखा है. वैसे पांच टेस्‍ट की सीरीज में ऑस्‍ट्रेलिया अभी भी 2-1 की बढ़त बनाए हुए है. सीरीज का तीसरा टेस्‍ट 19 जुलाई से मेनचेस्‍टर में खेला जाएगा.

बायकॉट का मानना है कि विकेट के पीछे सुस्‍त नजर आए जॉनी बेयरस्‍टो (Jonny Bairstow) को चौथे टेस्‍ट के लिए इंग्‍लैंड की प्‍लेइंग XI में स्‍थान नहीं दिया जाना चाहिए. टेस्‍ट क्रिकेट में 22 शतकों की मदद से 8114 रन बनाने वाले इंग्‍लैंड के इस बैटर ने टेलीग्राफ में अपने कॉलम में लिखा-वह (बेयरस्‍टो) बैटिंग और विकेटकीपिंग में कमजोर नजर आ रहा है. उसे पिछली गर्मी के अपने मैच विनिंग बैटिंग परफॉर्मेंस के लिए टीम में चुना गया था लेकिन वह अपने सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन की छाया मात्र ही नजर आया है. तीनों टेस्‍ट में उसने कैच छोड़े, एक स्‍टंपिंग मिस की और पर्याप्‍त रन भी नहीं बना पाया.’

ICC World Cup: पाकिस्तान को वर्ल्ड कप खेलना ही होगा, वजह- 283 करोड़ रुपये और चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी

तीन टेस्‍ट की छह पारियों में बेयरस्‍टो अब तक 23.50 के औसत से 141 रन (एक अर्धशतक) ही बना पाए हैं. विकेट के पीछे भी सुस्‍त दिखाते हुए उन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलियाई बैटरों को कई मौके दिए.

टैग: राख, इंग्लैंड क्रिकेट टीम, इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, जॉनी बेयरस्टो

(टैग्सटूट्रांसलेट)इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया(टी)एशेज सीरीज(टी)बज़बॉल(टी)जेफ्री बॉयकॉट(टी)जॉनी बेयरस्टो(टी)इंग्लैंड क्रिकेट टीम(टी)ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम(टी)क्रिकेट(टी)क्रिकेट समाचार(टी)एशेज सीरीज़(टी)जॉनी बेयरामारो

Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *