हाइलाइट्स

रवींद्र के निशाने पर कुंबले, कपिल, वॉल्श जैसे दिग्गज
एक झटके में जुड़ेगी जडेजा के नाम ऐतिहासिक उपलब्धि

नई दिल्ली. भारत और वेस्टइंडीज के बीच बुधवार से टेस्ट सीरीज का आगाज हो रहा है. इसके पश्चात् दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. वनडे सीरीज के लिए जब ब्लू टीम मैदान में उतरेगी तो सबकी नजर स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) कर उपर टिकी रहेगी.

दरअसल, भारतीय टीम के लिए वनडे प्रारूप में वेस्टइंडीज के खिलाफ सर्वाधिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड पूर्व कप्तान कपिल देव के नाम दर्ज है. उन्होंने कैरेबियन टीम के खिलाफ 42 मैच खेलते हुए सर्वाधिक 43 विकेट चटकाए हैं. उनके बाद पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले काबिज है. कुंबले ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 26 मैच खेलते हुए 41 विकेट लिए हैं.

यह भी पढ़ें- VIDEO: यहां माहौल बिल्कुल चिल्ड…कैसे काम पर ध्यान दें? रोहित के सवाल का रहाणे ने कुछ यूं दिया जवाब

इन दोनों खिलाड़ियों के बाद मौजूदा स्टार ऑलराउंडर जडेजा का नाम आता है. जडेजा ने खबर लिखे जाने तक वेस्टइंडीज के खिलाफ 29 वनडे खेलते हुए 41 विकेट चटकाए हैं. आगामी वनडे सीरीज में वह एक विकेट लेते ही कुंबले को पछाड़ देंगे. वहीं तीन सफलता प्राप्त करते ही कपिल देव को भी पीछे छोड़ देंगे. इसके साथ ही वह देश के लिए वनडे प्रारूप में वेस्टइंडीज के खिलाफ सर्वाधिक विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज भी बना जाएंगे.

गौरतलब हो कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज कर्टनी वॉल्श के नाम दर्ज है. वॉल्श ने भारत के खिलाफ सर्वाधिक 44 विकेट चटकाए हैं. जडेजा आगामी सीरीज में अगर चार विकेट चटकाने में कामयाब होते हैं तो वह भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज भी बन जाएंगे.

टैग: अनिल कुंबले, भारत बनाम वेस्टइंडीज, कपिल देव, Ravindra jadeja

(टैग अनुवाद करने के लिए)रवींद्र जड़ेजा(टी)अनिल कुंबले(टी)कपिल देव(टी)कर्टनी वॉल्श(टी)वनडे(टी)भारत बनाम वेस्टइंडीज(टी)भारत(टी)वेस्टइंडीज(टी)IND बनाम WI(टी)IND (टी)डब्ल्यूआई(टी)टेस्ट क्रिकेट(टी)टेस्ट(टी)टेस्ट टीम(टी)वेस्टइंडीज दौरा(टी)रोहित शर्मा(टी)शुभमन गिल(टी)रुतुराज गायकवाड़(टी)विराट कोहली(टी)यशस्वी जयसवाल( टी)अजिंक्य रहाणे(टी)केएस भरत(टी)ईशान किशन(टी)आर अश्विन(टी)शार्दुल ठाकुर(टी)अक्षर पटेल(टी)मोहम्मद सिराज(टी)मुकेश कुमार(टी)जयदेव उनादकट(टी)नवदीप सैनी( टी)टीम इंडिया(टी)इंडिया(टी)आईएनडी(टी)स्पोर्ट्स न्यूज इन हिंदी(टी)स्पोर्ट्स न्यूज(टी)स्पोर्ट्स(टी)क्रिकेट न्यूज इन हिंदी(टी)क्रिकेट न्यूज(टी)क्रिकेट

Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *