गौहर/दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में रहने वाला या बाहर से यहां आने वाले व्यक्ति ने कभी न कभी यहां के बहुत फेमस डिश छोले-भटूरे को जरूर खाया होगा. दिल्ली के हर इलाके और क्षेत्र में छोले-भटूरा बेचने वाले दुकान हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड के स्टाइलिश और हंक अभिनेता ऋतिक रोशन भी दिल्ली के छोले-भटूरे को बहुत पसंद करते हैं. ऋतिक को दिल्ली के एक खास दुकान के छोले भटूरे का स्वाद पसंद आता है. इस जगह पर अक्सर बड़े-बड़े राजनेता और सेलिब्रिटी भी आते हैं.

इस खास दुकान का नाम ‘नन्द दी हट्टी’ है. खास बात यहां बनने वाले फूड आइटम में देसी घी का उपयोग किया जाता है. और तो और इनके यहां बनने वाले अचार में भी देसी घी का मिश्रण होता है.

‘नन्द दी हट्टी’ के मालिक अंकुर ने बताया कि उनके दादाजी ने यह दुकान पाकिस्तान के रावलपिंडी में शुरू की थी. बाद में वर्ष 1948 में उन्होंने दिल्ली में यह दुकान शुरू की. वो अपने परिवार के चौथी पीढ़ी से हैं जो अब ‘नन्द दी हट्टी’ दुकान को संभाल रहे हैं. अंकुर ने आगे बताया कि अभिनेता ऋतिक रोशन भी साल में एक बार यहां से छोले भटूरे मंगवाते हैं. वो बीजेपी के सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर के घर में भी दो बार कैटरिंग कर चुके हैं. प्रसिद्ध टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के डायरेक्टर भी अक्सर यहां आते रहते हैं.

‘नन्द दी हट्टी’ पर मिलते हैं टेस्ट से भरपूर फूड आइटम

‘नन्द दी हट्टी’ दुकान पर आने के लिए ब्लू लाइन मेट्रो से आर.के आश्रम मार्ग स्टेशन पर उतरना होगा. यहां से बाहर निकलने पर रिक्शा आपको 15 से 20 मिनट में पुरानी दिल्ली के सदर बाज़ार पहुंचा देगा. यहां आने के बाद बाजार में ‘नन्द दी हट्टी’ दुकान के बारे में किसी से भी पूछ सकते हैं. यह दुकान सोमवार से लेकर शनिवार तक सुबह 11 बजे से लेकर शाम के पांच बजे तक खुली रहती है. रविवार के दिन यह दुकान बंद मिलेगी.

‘नन्द दी हट्टी’ दुकान में दो भटूरे के साथ मिलने वाली छोले का दाम 120 रुपये है. जबकि, एक भटूरे के साथ छोले यहां 60 रुपये में मिलता है.

टैग: दिल्ली समाचार, दिल्ली-एनसीआर समाचार, भोजन 18, हृथिक रोशन, स्थानीय18, सड़क का भोजन

Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *