हाइलाइट्स

कहा, न्‍यूजीलैंड के खिलाफ खेले ज्‍यादातर प्‍लेयर ही टीम में होंगे
मैं नहीं चाहता कि प्‍लेयर टीम से बाहर होने का भय लेकर खेलें

नई दिल्‍ली. अगस्‍त-सितंबर में होने वाले एशिया कप (Asia Cup)और इसके बाद भारत में आयोजित होने आईसीसी वर्ल्‍डकप-2023 (ICC World Cup-2023) के लिए बाबर आजम (Babar Azam) की पाकिस्‍तान टीम (Pakistan cricket Team) को प्रबल दावेदार माना जा रहा है. पाकिस्‍तान टीम की सबसे बड़ी ताकत उसकी तेज गेंदबाजी है, इसके अलावा हाल में बल्‍लेबाजी में भी टीम के प्रदर्शन में सुधार आया है. एशिया कप और वर्ल्‍डकप के लिए प्‍लेयर्स का पूल क्‍या होगा, इसे टीम मैनेजमेंट अंतिम रूप दे चुका है. टीम के नवनियुक्‍त डायरेक्‍ट मिकी आर्थर (Mickey Arthur) ने हाल ही में इन दोनों अहम टूर्नामेंट में खेलने वाले प्‍लेयर्स के बारे में खुलासा किया.

आर्थर पूर्व में पाकिस्‍तान के कोच पद की जिम्‍मेदारी संभाल चुके हैं. Cricketpakistan. com की रिपोर्ट के अनुसार, एक लोकल टीवी चैनल को दिए इंटरव्‍यू में आर्थर ने कहा, ‘हमने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम चुनी थी.यही वह टीम है जिसे हम एशिया कप और वर्ल्‍डकप के लिए तैयार करने जा रहे हैं. हारिस सोहेल टीम में थे लेकिन फिटनेस समस्‍या के कारण नहीं खेल पाए थे.हाल में कुछ और नाम सामने आए हैं लेकिन न्‍यूजीलैंड सीरीज के लिए जो टीम थी, इन दोनों टूर्नामेंट के लिए उसमें बहुत ज्‍यादा अंतर नहीं रहेगा. उस टीम के ही ज्‍यादातर प्‍लेयर टीम में रहेंगे.’

उन्‍होंने कहा, ‘उस सीरीज के लिए हमारे पास 20 प्‍लेयर थे, यह संख्‍या हमें घटाकर केवल 15 करने की जरूरत है.इन प्‍लेयर्स में ज्‍यादा बदलाव नहीं होगा. मैं खिलाड़ियों को ‘सुरक्षा'(खेलने के पर्याप्‍त अवसर के लिहाज से) देने में विश्वास करता हूं, इससे उन्हें टीम में अपने रोल के बारे में स्पष्टता मिलेगी.मैं नहीं चाहता कि प्‍लेयर टीम से बाहर होने का असुरक्षा का भय लेकर खेलें.’

इमाद वसीम, शोएब मलिक, मोहम्‍मद आमिर और उमर अकमल जैसे टीम से बाहर चल प्‍लेयर्स के भविष्‍य के बारे में पूछे गए सवाल पर आर्थर ने कहा कि इस ग्रुप के कुछ प्‍लेयर्स ने हाल में अच्‍छा परफॉर्म किया है लेकिन उन्‍होंने किसी खिलाड़ी के नाम का उल्‍लेख नहीं किया. वर्ल्‍डकप के लिए पाकिस्‍तान टीम के मैचों के आयोजन स्‍थल को लेकर उन्‍होंने कहा कि किसी भी आयोजन स्‍थल को लेकर हमें ऐतराज नहीं है. हमारी टीम में इतना दम है कि वह किसी भी टीम को कहीं भी हरा सकती है. वर्ल्‍डकप में भारत और पाकिस्‍तान के बीच हाईबोल्‍टेज मुकाबला 15 अक्‍टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खेला जाना है.

टैग: एशिया कप, बाबर आजम, क्रिकेट, आईसीसी वर्ल्ड कप, पाकिस्तान क्रिकेट टीम

Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *