नागपुर. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे के ‘कलंक’ वाले तंज पर तीखा पलटवार किया. फडणवीस ने मंगलवार को कहा कि शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख को एक मनोचिकित्सक की जरूरत है और वह ऐसी मानसिक स्थिति में दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया नहीं देंगे.

दरअसल फडणवीस के गृह नगर नागपुर में सोमवार को उद्धव ठाकरे ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था, ‘बीजेपी नेता (फडणवीस) नागपुर पर एक ‘कलंक’ हैं, क्योंकि उन्होंने कहा था कि वह एनसीपी (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) के साथ गठबंधन नहीं करेंगे, लेकिन फिर भी उन्होंने ऐसा किया.’

फडणवीस पर खूब कसा तंज
उद्धव ने इस दौरान फडणवीस का एक पुराना ऑडियो क्लिप भी चलाया था, जिसमें उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वह कभी एनसीपी से हाथ नहीं मिलाएंगे. इसी के साथ उन्होंने फडणवीस पर तंज कसते हुए कहा था कि बीजेपी नेता की ‘न का मतलब हां’ होता है.

ये भी पढ़ें- ‘महाराष्ट्र में अब 3 दलों की है सरकार’ जानें अजित पवार ने भरी सभा में क्यों कहा ऐसा, तुरंत हरकत में आए सीएम एकनाथ शिंदे

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही कहा, ‘देवेंद्र फडणवीस की स्थिति इतनी अजीब हो गई है कि यह असहनीय और अवर्णनीय बन गया है. एक बार उन्होंने कहा था, ‘मैं फिर आऊंगा’. लेकिन, वह अपने साथ दो और लोगों को लेकर आए. वे दो लोग कौन हैं? देवेंद्र फडणवीस नागपुर पर कलंक हैं.’

उद्धव ठाकरे के बयान पर हमलावर बीजेपी
उद्धव ठाकरे की इस टिप्पणी पर बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. वहीं फडणवीस ने कहा, ‘मुझे अपने पुराने मित्र और आज के राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी उद्धव ठाकरे की सोच पर दया आती है. मुझे लगता है कि उसे एक मनोचिकित्सक की जरूरत है.’

वहीं नागपुर से सांसद एवं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि इतने निचले स्तर पर व्यक्तिगत आरोप लगाना राज्य की राजनीतिक संस्कृति के अनुरूप नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे द्वारा फडणवीस के लिए इस्तेमाल की गई भाषा निंदनीय है.

उधर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को उद्धव ठाकरे के खिलाफ प्रदर्शन किया और उनसे अपनी टिप्पणी वापस लेने की मांग की. वेरायटी चौक पर प्रदर्शन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख के खिलाफ जमकर नारे लगाए. वहीं पार्टी की युवा शाखा, भारतीय जनता युवा मोर्चा ने सीताबर्डी क्षेत्र में ठाकरे का नकली अंतिम संस्कार जुलूस निकाला.

टैग: देवेन्द्र फड़नवीस, महाराष्ट्र, Uddhav thackeray

Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *