नई दिल्ली. आर अश्विन टेस्ट में आईसीसी के नंबर-1 गेंदबाज हैं. पिछले दिनों वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में उन्हें प्लेइंग-XI में मौका नहीं मिला था. इसके बाद टीम मैनेजमेंट पर सवाल उठे थे. भारत और वेस्टइंडीज के पहला टेस्ट 12 जुलाई से डोमिनिका में शुरू हो रहा है. मैच में ऑफ स्पिनर अश्विन को मौका मिल सकता है. वे इतिहास रचने के करीब है. वे मैच में 3 विकेट लेते हैं, तो उनके इंटरनेशनल क्रिकेट में 700 विकेट भी पूरे हो जाएंगे. वे 4 हजार रन भी बना चुके हैं. ऐसे में अश्विन इंटरनेशनल क्रिकेट में 700 विकेट और 4 हजार रन बनाने का दोहरा कारनामा करने वाले पहले भारतीय बन सकते हैं.

आर अश्विन के टेस्ट रिकॉर्ड की बात करें, तो वे अब तक 92 मैच में 24 की औसत से 474 विकेट ले चुके हैं. 59 रन देकर 7 विकेट बेस्ट प्रदर्शन है. 32 बार 5 और 7 बार 10 विकेट लिया है. 36 साल के अश्विन 27 की औसत से 3129 रन भी बना चुके हैं. 5 शतक और 13 अर्धशतक ठोका है. 124 रन उनका बेस्ट प्रदर्शन है. वे फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 700 से अधिक विकेट अपने नाम कर चुके हैं.

वनडे में 150 से अधिक विकेट
ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने वनडे के 113 मैच में 151 विकेट लिए हैं. 25 रन देकर 4 विकेट सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. एक अर्धशतक के सहारे 707 रन भी बनाए हैं. टी20 इंटरनेशनल के रिकॉर्ड को देखें, तो अश्विन ने 65 मैच में 72 विकेट लिए हैं. 8 रन देकर 4 विकेट बेस्ट प्रदर्शन रहा है. वे 184 रन भी बनाने में सफल रहे हैं. नाबाद 31 रन उच्चमत स्कोर रहा.

यशस्वी जायसवाल के लिए नंबर-3 किसी चुनौती से कम नहीं, रोहित और कोहली तक यहां नहीं कर सके खास प्रदर्शन

भारत की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले के नाम है. उन्होंने 956 विकेट लिए हैं, लेकिन उन्होंने 3444 रन बनाए है. यानी वे 4 हजार रन के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके. इसी तरह से पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भी 711 विकेट लिए हैं, लेकिन वे भी 3569 रन ही बना सके.

टैग: भारत बनाम वेस्टइंडीज, आर अश्विन, टीम इंडिया

Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *