हाइलाइट्स

भारत-वेस्टइंडीज के बीच 12 जुलाई से पहला टेस्ट खेला जाएगा
यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ का हो सकता है डेब्यू

नई दिल्ली. टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच 12 जुलाई से डोमिनिका में पहला टेस्ट खेला जाएगा. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की नई साइकिल के तहत रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम का ये पहला टेस्ट होगा. ऐसे में टीम इंडिया इस मुकाबले को जरूर जीतना चाहेगी. इस टेस्ट सीरीज के लिए कई युवा खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मौका दिया गया है. इसमें यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ शामिल हैं. इन दोनों में से किसे पहले टेस्ट में खेलने का मौका मिलेगा ये तो तय नहीं है. लेकिन बीसीसीआई ने इनके डेब्यू की तैयारी कर ली है, जिसका एख वीडियो खुद बोर्ड ने शेयर किया है.

अब आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर यशस्वी और ऋतुराज गायकवाड़ कहां डेब्यू करने जा रहे. दरअसल, बीसीसीआई अपना पॉडकास्ट शुरू करने वाली है और इसके पहले एपिसोड में ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल ही फैंस से मुखातिब होंगे. यानी ये दोनों खिलाड़ी बीसीसीआई के पॉडकास्ट में डेब्यू करेंगे.

टैग: बीसीसीआई, भारत बनाम वेस्टइंडीज, Ruturaj gaikwad, यशस्वी जयसवाल

(टैग्सटूट्रांसलेट)भारत बनाम वेस्टइंडीज(टी)यशस्वी जायसवाल(टी)रुतुराज गायकवाड़(टी)यशस्वी जायसवालरुतुराज गायकवाड़ बीसीसीआई पॉडकास्ट डेब्यू(टी)भारत बनाम वेस्टइंडीज पहला टेस्ट(टी)पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन(टी) ) ) यशस्वी जयसवाल आँकड़े(टी)रुतुराज गायकवाड आँकड़े(टी)यशस्वी जयसवाल टेस्ट डेब्यू(टी)यशस्वी जयसवाल आईपीएल 2023(टी)रुतुराज गायकवाड प्रथम श्रेणी क्रिकेट(टी)यशस्वी जयसवाल प्रथम श्रेणी क्रिकेट रिकॉर्ड(टी)यशस्वी जयसवाल उम्र(टी) ) रोहित शर्मा (टी) भारत बनाम वेस्टइंडीज सीरीज (टी) क्रिकेट समाचार हिंदी में (टी) क्रिकेट समाचार (टी) यशवी जयसवाल (टी) ऋतुराज गायकवाड़

Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *