02
पवन सिंह भोजपुरी के सबसे पुराने स्टार्स में एक हैं. वहीं, खेसारी लाल यादव ने जब भोजपुरी इंडस्ट्री में एंट्री की, तो पवन को सीधी टक्कर मिलने लगी थी. खेसारी पवन की तरह ही अच्छे सिंगर और एक्टर थे. पवन विवादों में घिरे रहते थे, लेकिन खेसारी की साफ छवि रही. ऐसे में खेसारी की पॉपुलैरिटी पवन से ज्यादा होने लगी थी. तबसे दोनों के बीच बड़ा स्टार कौन की जंग चल रही है. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)
Advertisement