हाइलाइट्स

एलेक्स कैरी पर लगा आरोप निकली अफवाह.
एलिस्टर कुक ने अफवाह पर मांगी माफी.

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया टीम मौजूदा समय में इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज खेल रही है. इस बीच एक अफवाह फैली, जिसका शिकार हुए ऑस्ट्रेलिया के स्टार बैटर एलेक्स कैरी (Alex Carey). अफवाह यह थी कि तीसरे टेस्ट की शुरुआत के पहले ऑस्ट्रेलिया के कुछ प्लेयर्स ने बाल कटवाए. उनमें से एक नाम विकेटकीपर-बैटर एलेक्स कैरी भी था. बाल कटवाने आए प्लेयर्स में से वह एकमात्र ऐसे प्लेयर थे जिन्होंने बाल कटवाने के बाद पेमेंट ही नहीं किया. इस बात की पुष्टि की थी इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ने.

इंग्लिश अखबार द सन की खबर को हवा देने का काम एलिस्टर कुक ने किया. हालांकि, इस बात पर जब ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीव स्मिथ ने खिंचाई की तो कुक अब माफी मांग रहे हैं. एलिस्टर कुक ने बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल पर कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया के कुछ प्लेयर्स ने बाल कटवाए हैं. मेरी बार्बर से बात हुई. उसने बताया कि मार्नस लाबुशेन काफी मजाकिया हैं. उसने डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा के भी बाल काटे. नाई ने कहा एक का नाम एलेक्स था, जिस पर मैंने कहा एलेक्स कैरी विकेटकीपर?’ कुक ने कहा था, ‘नाई ने बताया कि एलेक्स ने बाल कटवाए और पेमेंट नहीं किया. यह उन दुकानों में से एक है जहां कैश ही लिया जाता है. हो सकता है अब भुगतान कर दिया हो.’

क्या कहती है अखबार की रिपोर्ट?

द सन अखबार की मानें तो लीड्स में डॉक बार्नेट की दुकान पर काम करने वाले एडम महमूद ने बताया, ‘कई ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स शॉप बंद होने से पहले आए. हमने बाल काटे और काफी हंसी मजाक चला. हम कार्ड पेमेंट एक्सेप्ट नहीं करते और एलेक्स ने बताया कि उनके पास कैश नहीं है. कॉर्नर पर एक टेस्को कैश मशीन है, जहां वह जा सकते थे या फिर वह अपने होटल वापस जा सकते थे, जिसमें पांच मिनट का समय लगता. लेकिन इसके बजाय उन्होंने कहा कि वह पैसे ट्रांसफर कर देंगे, शायद वह भूल गए हैं. मैं उन्हें बेनिफिट ऑफ डाउट देता हूं लेकिन अगर सोमवार तक इसका भुगतान नहीं किया जाता है तो यह अच्छा नहीं होगा.’

क्या मिस्बाह-उल-हक का विदेशी सिंगर के साथ है चक्कर? फोटोज ने उड़ाए होश, सोशल मीडिया पर मची खलबली

इंग्लिश अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक कैरी को 30 पाउंड यानि लगभग 3200 रुपये का पेमेंट नाई को करना था. यह अफवाह स्टीव स्मिथ के कानों तक पहुंची जिसके बाद उन्होंने जमकर फटकार लगाई. स्मिथ की नाराजगी के बाद पूर्व इंग्लिश कप्तान माफी मांगते नजर आए. स्मिथ ने कहा, ‘कैरी ने पिछले महीने डब्लूटीसी फाइनल के बाद से न तो बाल कटवाए हैं और न ही नाई से उनकी मुलाकात हुई है. इस बात की पुष्टि कर सकता हूं. जब से हम लंदन में हैं तब से एलेक्स कैरी ने बाल नहीं कटवाए हैं. अपने फ़ेक्ट्स सही करें द सन.’

टैग: एलिस्टेयर कुक, एलेक्स केरी, राख, स्टीव स्मिथ

(टैग्सटूट्रांसलेट)एलेक्स कैरी(टी)स्टीव स्मिथ(टी)एलियास्टर कुक(टी)इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया(टी)इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया(टी)द एशेज(टी)क्रिकेट न्यूज इन हिंदी(टी)क्रिकेट न्यूज(टी)स्पोर्ट्स न्यूज इन हिंदी(टी)ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड(टी)इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया(टी)क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया(टी)इंग्लैंड क्रिकेट टीम(टी)एशेज तीसरा टेस्ट(टी)इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को हराया(टी)एलेक्स कैरी(टी)इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया

Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *