Home India PUBG Love story: प्रेमी से मिलने भारत में घुसी पाकिस्तानी महिला ने...

PUBG Love story: प्रेमी से मिलने भारत में घुसी पाकिस्तानी महिला ने अपनाया हिंदू धर्म, बच्चों के भी बदले नाम

33
0
Advertisement

नई दिल्ली. पब-जी से शुरू हुई भारतीय युवक और पाकिस्तानी महिला की प्रेम कहानी में अब नया ट्विस्ट सामने आया है. पाकिस्तानी महिला अवैध रूप से भारत आने के बाद कानूनी शिकंजे में है और इसी दौरान उसने दावा किया कि उसने हिंदू धर्म अपना लिया है. उसने हिंदू मान्यता के मुताबिक अपने बच्चों के नाम भी बदल दिए हैं.

पब जी से प्रेमजाल में उलझकर पाकिस्तान से भारत आई महिला सीमा हैदर ने कहा कि उन्होंने हिंदू धर्म अपना लिया है और सचिन को अपनाने के लिए अपना मुस्लिम सरनेम छोड़ दिया है. महिला ने यह भी दावा किया कि उसने अपने नए धर्म के अनुरूप अपने बच्चों के नाम बदल दिए. उन्होंने कहा, ‘सीमा हिंदुओं और मुसलमानों में एक आम नाम है और इसलिए सचिन ने कहा कि मुझे अपना पहला नाम बदलने की जरूरत नहीं है. मैं खुद को सीमा या सीमा सचिन कह सकती हूं. हमने अपने बच्चों का नाम बदलकर राज, प्रियंका, परी और मुन्नी रख दिया है.’

जमानत के बाद सचिन के साथ
हाल ही में जमानत पाने वाली महिला शनिवार को ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा स्थित घर में अपने साथी सचिन मीणा के साथ मिल गई. सीमा हैदर, अब सीमा मीणा, को अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने और वैध दस्तावेजों के बिना ग्रेटर नोएडा में रहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने बताया कि एक स्थानीय अदालत ने मंगलवार को उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया और आदेश दिया कि उसके चार बच्चे जेल में मां के साथ रहेंगे.

Advertisement


अवैध रूप से नेपाल के जरिये आई भारत

पाकिस्तान के सिंध प्रांत के खैरपुर जिले की रहने वाली महिला ने पहले नेपाल की यात्रा की और फिर 13 मई को पब-जी पर मिले अपने प्रेमी से मिलने के लिए बिना वैध कागजात के भारत में प्रवेश किया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महिला ने कथित तौर पर अपनी यात्रा के लिए अपनी जमीन का एक टुकड़ा बेच दिया, जिसकी लागत लगभग 12 लाख रुपये थी.

पीएम मोदी और सीएम योगी से भारतीय नागरिकता का अनुरोध
सचिन मीणा ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा कि उनके परिवार ने सीमा को उसके बच्चों के साथ स्वीकार कर लिया. शख्स ने पीएम मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपनी पत्नी को भारतीय नागरिकता देने का भी आग्रह किया.

टैग: भारतीय पाकिस्तान, प्रेम कहानी, नई दिल्ली खबर, पबजी गेम

Source link

Previous articleभारत में धूम मचाने के बाद अब विदेशों में भी जलवा बिखेरेगी ये कॉम्पैक्ट एसयूवी, कंपनी ने शुरू किया एक्सपोर्ट
Next article5 तरीकों से करें इस एक चीज का सेवन, धमनियों से क्लीन स्वीप हो जाएगा बैड कोलेस्ट्रॉल, शुगर भी हो जाएगी पस्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here