Home India Jaisalmer News: नहर में नहाने उतरे 2 भाई सैलाब में बहे, दोस्त...

Jaisalmer News: नहर में नहाने उतरे 2 भाई सैलाब में बहे, दोस्त ताकते रह गए, शव देखकर बिलख पड़े

28
0
Advertisement

हाइलाइट्स

जैसलमेर के रामगढ़ इलाके में हुआ हादसा
तनोट माता के दर्शन करने जा रहे थे चार दोस्त
एक का शव शनिवार और दूसरे का रविवार को मिला

सांवलदान रतनू.

जैसलमेर. पूर्वी राजस्थान में जैसलमेर (Jaisalmer) के रामगढ़-लोंगेवाला सड़क मार्ग पर स्थित पुल के पास नहर में नहाने उतरे दो भाई पानी के तेज बहाव में बह गए. पानी में डूब जाने से दोनों की मौत हो गई. हादसे की सूचना पर सिविल डिफेंस और स्थानीय गोताखोरों ने उनकी तलाश में नहर में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. शनिवार को एक युवक का शव मिल गया था लेकिन दूसरा नहीं मिला. रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने वाली टीम ने रविवार सुबह दूसरे युवक के शव को भी ढूंढ निकाला है. शवों को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. हादसे के बाद युवकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

पुलिस के अनुसार हादसे के शिकार हुए युवकों के नाम राजू सिंह और पूर्ण सिंह हैं. दोनों चचेरे भाई थे. वे शनिवार को अपने दो अन्य दोस्तों के साथ तनोट माता के दर्शन करने के लिए कार से जा रहे थे. रास्ते ये लोग आईजीएनपी नहर के पुल के पास रुके. इस दौरान राजू सिंह और पूर्ण सिंह नहर में बनी सीढ़ियों पर बैठ कर नहाने लगे. अचानक उनमें से एक युवक फिसल कर नहर में बहने लगा तो दूसरे ने उसे पकड़ने का प्रयास किया. लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था कि दोनों को संभलने का मौका नहीं मिला और पानी बह गए.

Advertisement

युवक के साथी बेबस होकर देखते रहे
इस दौरान उनके दोनों साथी अपने साथियों को पानी की तेज रफ्तार से बहता देखते रहे लेकिन कुछ नहीं कर पाए. बाद में उन्होंने तत्काल घटना की सूचना पुलिस प्रशासन को दी. इस पर पर नहर विभाग के कर्मचारी और कुछ ग्रामीण मौके पर पहुंचे. उन्होंने दोनों को नहर में ढूंढने के प्रयास किया. कुछ देर बाद नहर में राजू सिंह का शव मिल गया लेकिन पूर्ण सिंह का पता नहीं चल पाया. घटना की सूचना मिलने पर जैसलमेर जिला प्रमुख प्रताप सिंह सोलंकी भी मौके पर पहुंचे.

रात को रेस्क्यू ऑपरेशन बंद करना पड़ा
हादसे के करीब दस घंटे बाद भी दूसरे युवक पूर्ण सिंह का शव मिला. उसके बाद स्थानीय तैराकों के साथ बीएसएफ के जवान और बिजलीघर के कर्मचारी नहर में उतरे लेकिन फिर भी सफलता नहीं मिली. बाद में रात हो जाने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन बंद करना पड़ा. रविवार को सुबह फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया तब जाकर पूर्ण सिंह का शव मिल पाया.

दोनों भाई ट्रक चालक थे
पुलिस की जांच में सामने आया है कि चारों युवक पहले शनिवार को सुबह मोहनगढ़ पहुंचे थे. वहां से उन्हें जैसलमेर होते हुए भादरिया जाना था. लेकिन जैसलमेर से भादरिया की तरफ रवाना होने के बाद गाड़ी को वापस घुमाया और तनोट माता के दर्शन के लिए रामगढ़ की ओर रवाना हो गए. रामगढ़ से महज पांच किलोमीटर दूर स्थित नहर के पुलिए के पास कार रोकी और नहाने लगे. प्रत्यक्षदर्शी अनोप सिंह और डूंगर सिंह ने बताया कि पूर्ण सिंह तथा राजू सिंह चचेरे भाई थे. दोनों ट्रक चालक थे. वे बीकानेर के छतरगढ़ के रहने वाले थे.

टैग: बड़ा हादसा, मौत, जैसलमेर समाचार, राजस्थान समाचार

Source link

Previous articleनए डाटा प्रोटेक्शन बिल की 10 बातें, जिनमें हो सकता है EU और US कानून का समावेश | – News in Hindi
Next articleफिल्म से रातों रात हुईं बाहर, डेब्यू भी हुआ फ्लॉप, लगा करियर डूब जाएगा, और तभी बाप-बेटे संग कर दिया कमाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here