Home Cricket ENG vs AUS 3rd Leeds Test : हेडिंग्ले में इंग्लैंड ने फिर...

ENG vs AUS 3rd Leeds Test : हेडिंग्ले में इंग्लैंड ने फिर किया कमबैक, स्टार्क के 5 विकेट नहीं आए काम, ब्रूक-वोक्स ने दिलाई जीत

33
0
Advertisement

हाइलाइट्स

इंग्लैंड ने लीड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराया
इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने एशेज सीरीज में वापसी की

नई दिल्ली. इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लीड्स (हेडिंग्ले) में खेला गया तीसरा एशेज टेस्ट जीत लिया. इस तरह इंग्लैंड ने एशेज सीरीज में वापसी कर ली. ऑस्ट्रेलिया ने पहले 2 टेस्ट जीते थे और इंग्लैंड ने हेडिंग्ले टेस्ट जीतकर सीरीज में कमबैक कर लिया. 4 साल पहले एशेज सीरीज में पिछड़ने के बाद इंग्लैंड ने हेडिंग्ले में ही वापसी की थी. तब बेन स्टोक्स ने तूफानी पारी खेलकर इंग्लैंड को 1 विकेट से जीत दिलाई थी. इस बार हेडिंग्ले में इंग्लैंड ने जीत के लिए मिले 251 रन के टारगेट को मैच के चौथे दिन 7 विकेट खोकर हासिल किया. इंग्लैंड की जीत के हीरो हैरी ब्रूक रहे. उन्होंने अर्धशतक जड़ा. ब्रूक 75 रन पर बनाकर आउट हो गए थे. उन्हें मिचेल स्टार्क ने आउट किया. इसके साथ ही स्टार्क ने दूसरी पारी में अपने 5 विकेट पूरे किए. उन्होंने टेस्ट में 14वीं बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया.

हैरी ब्रूक के अलावा क्रिस वोक्स ने भी अहम पारी खेली. उन्होंने मार्क वुड के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी. वोक्स ने नाबाद 32 और वुड ने 16 रन की पारी खेली. इन दोनों ने इस टेस्ट में कमाल की गेंदबाजी भी की थी. वुड ने तो पहली पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया था.

Advertisement

टैग: राख, बेन स्टोक्स, इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, मार्क वुड, पैट कमिंस

(टैग्सटूट्रांसलेट)इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया लीड्स टेस्ट(टी)हैरी ब्रूक(टी)क्रिस वोक्स(टी)मार्क वुड(टी)मिशेल स्टार्क 5 विकेट हॉल(टी)इंग्लैंड ने लीड्स टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराया(टी)इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया लीड्स टेस्ट हाइलाइट्स( टी)इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया लीड्स टेस्ट मैच रिपोर्ट(टी)हैरी ब्रूक अर्धशतक(टी)क्रिस वोक्स की बल्लेबाजी(टी)इंग्लैंड ने लीड्स तीसरे एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराया(टी)मिशेल स्टार्क की गेंदबाजी(टी)पैट कमिंस(टी)बेन स्टोक्स( टी)मार्क वुड पांच विकेट हॉल(टी)क्रिस वोक्स आँकड़े(टी)इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया एशेज सीरीज(टी)क्रिकेट समाचार हिंदी में(टी)क्रिकेट समाचार(टी)क्रिस वोक्स(टी)मार्क वुड(टी)हैरी ब्रुक(टी) )एशेज श्रृंखला

Source link

Previous article5 तरीकों से करें इस एक चीज का सेवन, धमनियों से क्लीन स्वीप हो जाएगा बैड कोलेस्ट्रॉल, शुगर भी हो जाएगी पस्त
Next articleकोरोना में उठ गया पिता का साया, फिर भी शाम्भवी ने नहीं मानी हार, यूरोपियन बैंक में नौकरी लेकर पेश की मिसाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here