मुंबईः आदिपुरुष (Adipurush) की रिलीज के बाद से इसके डायलॉग्स पर बवाल मचा हुआ था. ऐसे में फिल्म के लेखक मनोज मुंतशिर ने शनिवार की सुबह अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया और सार्वजनिक तौर पर जन भावनाओं को आहत करने के लिए माफी माफी मांगी. फिल्म को रिलीज हुए 3 हफ्ते से ज्यादा गुजर गए हैं. ऐसे में नेटिजंस को इतनी देरी से मनोज मुंतशिर के इतनी देरी से माफी मांगना कुछ समझ नहीं आया. कई यूजर्स ने उनके पोस्ट पर कॉमेंट करते हुए इस ओर इशारा किया कि ‘माफी मांगने के लिए अब बहुत देर हो गई है.’ वहीं कुछ का कहना है कि वे उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए आदिपुरुष निर्माताओं को कभी माफ नहीं कर सकते.
मनोज मुंतशिर ने अपने पोस्ट में लिखा था- ‘मैं स्वीकार करता हूं कि फिल्म आदिपुरुष से जन भावनायें आहत हुईं हैं. अपने सभी भाइयों-बहनों, बड़ों, पूज्य साधु-संतों और श्री राम के भक्तों से, मैं हाथ जोड़ कर, बिना शर्त क्षमा मांगता हूं. भगवान बजरंग बली हम सब पर कृपा करें, हमें एक और अटूट रहकर अपने पवित्र सनातन और महान देश की सेवा करने की शक्ति दें.’
मनोज मुंतशिर के इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने रिएक्शन दिए हैं. कई ने कहा कि वह उन्हें माफ नहीं कर सकते, तो कुछ का कहना था कि इसके लिए बहुत देरी हो चुकी है. वहीं कुछ ऐसे भी यूजर रहे, जिन्होंने भारतीय संस्कृति का हवाला देते हुए कहा ‘माफ करते हैं.’ ‘चल झूठा’ के साथ मीम शेयर करते हुए एक यूजर ने मनोज मुंतशिर के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- ‘यह जवाबदेही से बचने और दर्शकों पर दोष मढ़ने की रणनीति है कि उनकी भावनाएं आहत हुईं और इसीलिए फिल्म को खराब प्रतिक्रिया मिली. माफी
स्वीकार नहीं की जाएगी. हनुमानजी देख रहे हैं सब. अब बहुत देर हो चुकी है. #आदिपुरुष.’
(फोटो साभारः ट्विटरः @manojmuntashir)
जनता ने माफी देने से किया इनकार
एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘भाई मनोज मुंतशिर सच्चे दिल से मांगी गई क्षमा याचना तो भगवान भी माफ कर देते हैं और हम लोग तो बस प्रभु श्रीराम के एक भक्त हैं! हम आपको क्षमा करते हैं, लेकिन एक निवेदन है कि कभी भी सनातन धर्म की इतिहास से छेड़छाड़ मत कीजिए, जो इतिहास में है उस सच्चाई को दिखाइए. जयतु सनातन धर्म.’ एक और यूजर ने कहा- ‘आप, यही काम पहले करते तो शायद लोगों की नजरों में नहीं करते. खैर भगवान श्रीराम ने भी रावण को माफी का अवसर दिया था. लोगों के भारी दबाव के बाद देर ही सही गलती का एहसास तो हुआ.’

(फोटो साभारः ट्विटरः @manojmuntashir)

(फोटो साभारः ट्विटरः @manojmuntashir)
आदिपुरुष की रिलीज के 23 दिन बाद मांगी माफी
दरअसल, आदिपुरुष अपनी रिलीज के बाद से ही गलत कारणों से सुर्खियों में है. ओम राउत द्वारा निर्देशित यह फिल्म हिंदू महाकाव्य रामायण पर आधारित है. फिल्म में प्रभास भगवान राम की भूमिका निभा रहे हैं जबकि कृति सेनन माता जानकी और सैफ अली खान लंकेश की भूमिका निभा रहे हैं. रिलीज से पहले ही फिल्म में किरदारों के लुक और वीएफएक्स पर सवाल उठ रहे थे और जैसे ही फिल्म सिनेमाघरों में आई इसके डायलॉग पर भी सवाल खड़े होने लगे. जिसके बाद डायलॉग ठीक किए गए, लेकिन इसके बाद भी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. दर्शकों ने भी फिल्म को नकार दिया.
.
टैग: Adipurush, बॉलीवुड, मनोरंजन, Manoj Muntashir
पहले प्रकाशित : 09 जुलाई, 2023, 08:45 पूर्वाह्न IST