Home India पुंछ में गश्त पर निकले सेना के 2 जवान अचानक नदी में...

पुंछ में गश्त पर निकले सेना के 2 जवान अचानक नदी में बाढ़ आने से बहे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी – News18 हिंदी

34
0
Advertisement

हाइलाइट्स

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना के 2 जवान उफनती नदी में बहे.
जवानों का पता लगाने के लिए बचाव अभियान जारी.
पोशाना नदी की उफनती धारा में जवानों के डूबने की आशंका.

जम्मू. जम्मू एवं कश्मीर में पुंछ के दुर्गम इलाके में एरिया डोमिनेशन गश्त के दौरान एक नदी पार करते समय भारतीय सेना (Indian Army) के नायब सूबेदार कुलदीप सिंह (Kuldeep Singh) अचानक आई बाढ़ में बह गए. जम्मू में रक्षा विभाग के पीआरओ के मुताबिक पुंछ में पोशाना नदी में सेना के 2 जवान बह गए हैं. तेज बाढ़ में बह गए भारतीय सेना के दो जवानों का पता लगाने के लिए बचाव अभियान जारी है. इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में पुंछ जिले में पोशाना नदी की उफनती धारा में भारतीय सेना के दोनों जवानों के डूबने की आशंका है.

अधिकारियों के मुताबिक दोनों सैनिक सुरनकोट इलाके के पोशाना में डोगरा नाला पार कर रहे थे, तभी भारी बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ में वे बह गए. तेज धारा में बह गए जवानों का पता लगाने के लिए सेना, पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की साझा कोशिशें जारी हैं. हालांकि, दोनों जवानों का अभी तक पता नहीं चल सका है. पुलिस ने जिले के विभिन्न हिस्सों के लोगों को उन सभी नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी है जो गुरुवार रात से लगातार बारिश के बाद उफान पर हैं.

#घड़ी | जम्मू-कश्मीर: पुंछ में पोशाना नदी में बह गए भारतीय सेना के दो जवानों का पता लगाने के लिए बचाव अभियान जारी है pic.twitter.com/zWl5ofhO0o

Advertisement

टैग: भारतीय सेना, भारतीय सेना की ताजा खबर, भारतीय सेना समाचार, जम्मू और कश्मीर



Source link

Previous articleइंग्लैंड क्या आज जीत दर्ज कर सकेगा? बेयरस्टो विवाद के बीच दोनों टीमों के बीच ठनी, मैच रोमांचक मोड़ पर
Next articleUPSSSC Recruitment 2023 at upsssc.gov.in: परिवहन विभाग में इस सर्टिफिकेट पर मिलेगी नौकरी! बस करना है ये काम, मिलेगी अच्छी सैलरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here