हाइलाइट्स

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना के 2 जवान उफनती नदी में बहे.
जवानों का पता लगाने के लिए बचाव अभियान जारी.
पोशाना नदी की उफनती धारा में जवानों के डूबने की आशंका.

जम्मू. जम्मू एवं कश्मीर में पुंछ के दुर्गम इलाके में एरिया डोमिनेशन गश्त के दौरान एक नदी पार करते समय भारतीय सेना (Indian Army) के नायब सूबेदार कुलदीप सिंह (Kuldeep Singh) अचानक आई बाढ़ में बह गए. जम्मू में रक्षा विभाग के पीआरओ के मुताबिक पुंछ में पोशाना नदी में सेना के 2 जवान बह गए हैं. तेज बाढ़ में बह गए भारतीय सेना के दो जवानों का पता लगाने के लिए बचाव अभियान जारी है. इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में पुंछ जिले में पोशाना नदी की उफनती धारा में भारतीय सेना के दोनों जवानों के डूबने की आशंका है.

अधिकारियों के मुताबिक दोनों सैनिक सुरनकोट इलाके के पोशाना में डोगरा नाला पार कर रहे थे, तभी भारी बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ में वे बह गए. तेज धारा में बह गए जवानों का पता लगाने के लिए सेना, पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की साझा कोशिशें जारी हैं. हालांकि, दोनों जवानों का अभी तक पता नहीं चल सका है. पुलिस ने जिले के विभिन्न हिस्सों के लोगों को उन सभी नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी है जो गुरुवार रात से लगातार बारिश के बाद उफान पर हैं.

#घड़ी | जम्मू-कश्मीर: पुंछ में पोशाना नदी में बह गए भारतीय सेना के दो जवानों का पता लगाने के लिए बचाव अभियान जारी है pic.twitter.com/zWl5ofhO0o

टैग: भारतीय सेना, भारतीय सेना की ताजा खबर, भारतीय सेना समाचार, जम्मू और कश्मीर



Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *