01
गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी अपने स्ट्रॉन्ग बॉन्ड के लिए पॉपुलर हैं. कपल की फैमिली रील्स को भी खूब प्यार मिलता है. ऐसे में जैसे ही देबीना और गुरमीत ने वाराणसी में कदम रखा, यहां अपने चहिते टीवी स्टार्स की एक झलक पाकर फैन्स की भी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. (फोटा साभारः Instagram @Debina)
Advertisement