मुंबईः रमेश सिप्पी की शोले को देश की सबसे पॉपुलर फिल्मों में से एक कहें तो कुछ गलत नहीं होगा. सालों गुजर जाने के बाद भी ये फिल्म और इसके किरदार दर्शकों के दिलों में जस के तस जिंदा हैं. शोले (Sholay) के सभी किरदार, चाहे वह जय-वीरू हों, गब्बर, सूरमा भोपाली या फिर ठाकुर, भारतीय सिनेमा के इतिहास में इन सभी की अपनी अलग जगह है. फिल्म में ठाकुर का किरदार संजीव कपूर ने निभाया था, जो आज भी दर्शकों कि दिलों में बसता है. शोले में गब्बर का ठाकुर के लिए बोला गया डायलॉग ‘ये हाथ मुझे दे दे ठाकुर’ किसे याद नहीं होगा. फिल्म में अमिताभ बच्चन के किरदार ‘जय’ की मौत हर किसी की आंखें नम कर देती है. खासकर ठाकुर (संजीव कुमार) की बहू राधा (जया बच्चन) का फूट-फूटकर रोना भला कोई कैसे भूल सकता है. इस सीन से जुड़ा एक मजेदार किस्सा है, जिसके बारे में शायद ही आप जानते होंगे. संजीव कुमार के जन्मदिवस (Sanjeev Kumar Birh Anniversary) के मौके पर हम आपको इस किस्से के बारे में बताते हैं.

दरअसल, शोले के क्लाइमैक्स में जब अमिताभ बच्चन के किरदार जय की मौत हो जाती है तो राधा फूट-फूटकर रोने लगती है. जो ठाकुर के बेटे की विधवा है और जय को पसंद करने लगती है. राधा के दोबारा घर बसने की उम्मीद लगाए ठाकुर का भी सपना जय की मौत के साथ टूट जाता है और वो भी बेहद भावुक हो जाता है. लेकिन, संजीव कुमार जब इस रोल में थे और ये क्लाइमैक्स शूट हो रहा था वह भूल जाते हैं कि ‘ठाकुर’ के हाथ तो हैं ही नहीं.

राधा को फूट-फूटकर रोता देखकर ठाकुर बने संजीव कुमार इतने इमोशन हो जाते हैं कि वह उन्हें शांत कराने के लिए उन्हें गले लगाना चाहते हैं ये भूल ही जाते हैं कि उनके किरदार के तो हाथ ही नहीं हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, राधा को रोता देखकर संजीव कुमार रमेश सिप्पी से कहते हैं- ‘मैं राधा की आंखों में देख सकता हूं कि वह टूट चुकी है. उसने मेरे बेटे से शादी की थी और अब मैं उसकी शादी जय से करने वाला था और फिर ये ट्रेजेडी हो गई. मुझे उसके लिए बहुत बुरा लग रहा है. क्या मैं उसे शांत कराने के लिए उसे अपनी बाहों में ले सकता हैं.’

sulakshana pandit life story, sulakshana pandit age, sulakshana pandit movies, sulakshana pandit love story, is sulakshana pandit alive, where is sulakshana pandit now, did sulakshana pandit marry, sulakshana pandit- sanjeev kumar, sulakshana pandit family, sulakshana pandit sister, sulakshana pandit siblings, sulakshana pandit songs, sanjeev kumar wife, sanjeev kumar movies, sanjeev kumar age, sanjeev kumar life story, sanjeev kumar- hema malini, sanjeev kumar death reason, sanjeev kumar awards, sanjeev kumar and sulakshana pandit, sanjeev kumar and sulakshana pandit movies, sanjeev kumar family, hema malini, hema malini age, hema malini husband, hema malini family, hema malini love story, hema malini daughter

संजीव कुमार की हार्ट अटैक की वजह से 47 की उम्र में ही मौत हो गई थी.

ये सुनते ही रमेश सिप्पी हैरान रह गए और बोलते हैं- ‘बाहों में… लेकिन ठाकुर के हाथ कहां हैं?’ बता दें, शोले में ठाकुर के रोल के लिए संजीव कुमार पहली पसंद नहीं थे. मेकर्स ने पहले दिलीप कुमार से इस रोल के लिए संपर्क किया था, उनके मना करने के बाद संजीव कुमार को ये किरदार मिला. सालों बाद दिलीप कुमार ने ये रोल ना करने पर पछतावा जाहिर किया था. संजीव कुमार ने थिएटर में अपनी एक्टिंग ट्रेनिंग ली थी और इंडियन पीपुल्स थिएटर एसोसिएशन (आईपीटीए) का हिस्सा रहे थे. जहां वह अक्सर बुजुर्ग की भूमिका निभाते थे. यहां तक कि तब भी जब वह काफी यंग थे.

टैग: बॉलीवुड, मनोरंजन, संजीव कुमार, Sholay

(टैग्सटूट्रांसलेट)संजीव कुमार(टी)संजीव कुमार जन्मदिन(टी)संजीव कुमार जयंती(टी)संजीव कुमार शोले(टी)शोले में संजीव कुमार की भूमिका(टी)संजीव कुमार फिल्में(टी)संजीव कुमार जया बच्चन फिल्म(टी)संजीव कुमार सिलसिला(टी)संजीव कुमार रमेश सिप्पी(टी)संजीव कुमार ठाकुर(टी)संजीव कुमार हिंदी फिल्में(टी)संजीव कुमार की मृत्यु(टी)संजीव कुमार की मृत्यु का कारण(टी)संजीव कुमार बच्चे(टी)संजीव कुमार पुत्र(टी) संजीव कुमार का असली नाम(टी)संजीव कुमार के गाने(टी)संजीव कुमार लीना चंदावरकर फिल्म

Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *