05
जांच में सामने आया है कि सीमा की शादी कराची के गुलाम हैदर से 19 साल उम्र में फरवरी 2014 में हुई थी. दोनों के चार बच्चे हैं. गुलाम हैदर टाइल्स लगाते थे. शादी के 5 साल बाद 2019 में गुलाम साउदी अरब गया. सीमा अकेले थी. रोज दो-तीन घंटे पबजी खेलती थी. ऑनलाइन सचिन से मिली. इस गेम के जरिए दोनों की बातचीत रोज होती थी. दोनों ने मिलना तय किया. काठमांडू में मिले. इसके बाद नेपाल के रास्ते, चार बच्चों के साथ, ग्रेटर नोएडा पहुंची. अब पुलिस की गिरफ्त में है.
Advertisement