Home Cricket VIDEO: कौन हैं MS Dhoni के नए दोस्त? अलग अंदाज में सेलीब्रेट...

VIDEO: कौन हैं MS Dhoni के नए दोस्त? अलग अंदाज में सेलीब्रेट किया बर्थडे, 4 महीने बाद इंस्टा पर आए एक्टिव

34
0
Advertisement

हाइलाइट्स

धोनी 4 महीने बाद सोशल मीडिया पर हुए एक्टिव.
7 जुलाई धोनी ने सेलीब्रेट किया 42वां जन्मदिन.

नई दिल्ली. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) अक्सर अपने अलग-अलग अंदाजों से फैंस का दिल जीतते हैं. रिटायरमेंट के बाद वह अपनी निजी जिंदगी का भरपूर लुत्फ उठाते नजर आते हैं. धोनी सोशल मीडिया पर अधिक एक्टिव नहीं रहते, इसके बावजूद उन्हें लाखों लोग फॉलो करते हैं. धोनी को 7 जुलाई के दिन दुनियाभर से जन्मदिन की बधाईयां मिली. लेकिन माही ने अपना 42वां जन्मदिन नए अंदाज में सेलीब्रेट किया. जिसका वीडियो देखते ही देखते वायरल हो चुका है.

बाकी खिलाड़ियों की तुलना में धोनी सोशल मीडिया पर महीनों दिखाई नहीं देते हैं. लेकिन बर्थडे के एक दिन बाद माही ने एक प्यारा वीडियो शेयर किया, जिसे देखते ही देखते लाखों लोग लाइक कर चुके हैं. दरअसल, धोनी ने एक छोटा सा केक अपने पालतू 4 कुत्तों के साथ काटा. वीडियो में धोनी अपने पालतू कुत्तों के साथ केक काटते नजर आए, उसके बाद उन्होंने सभी को केक खिलाया. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना आखिरी वीडियो आईपीएल से पहले फरवरी में शेयर किया था. जिसमें वह अपने खेत में ट्रैक्टर चलाते नजर आए थे.

Advertisement

टैग: भारतीय क्रिकेट टीम, म स धोनी, टीम इंडिया



Source link

Previous article7 साल की उम्र में की एक्टिंग की शुरुआत, कई फिल्मों में निभाए साइड रोल, कहां गुम हैं बॉलीवुड का ‘इबू हटेला’
Next articleतेलंगाना में PM मोदी ने विपक्षी दलों को घेरा, बीआरएस हो या कांग्रेस सबका सूफड़ा होगा साफ़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here