Home India Amarnath Yatra Update: अमरनाथ यात्रा पर लगी ब्रेक, कश्मीर में भारी बारिश...

Amarnath Yatra Update: अमरनाथ यात्रा पर लगी ब्रेक, कश्मीर में भारी बारिश से हालात खराब, जानें कब ठीक होगा मौसम

34
0
Advertisement

हाइलाइट्स

खराब मौसम के चलते जम्मू में अमरनाथ यात्रा को रोक दिया गया है.
मौसम विभाग ने आज और कल भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.
अधिकारियों के मुताबिक, सभी तीर्थयात्री सुरक्षित हैं और रास्ते में पड़ने वाले पड़ावों पर शरण लिए हुए हैं.

श्रीनगर. कश्मीर के कई हिस्सों में बारिश जारी रहने के कारण अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra 2023) शनिवार को लगातार दूसरे दिन भी स्थगित कर दी गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा ‘खराब मौसम के कारण दोनों ही मार्गों-पहलगाम और बालटाल पर लगातार दूसरे दिन यात्रा स्थगित रही. शनिवार सुबह किसी भी श्रद्धालु को अमरनाथ गुफा की ओर जाने की इजाजत नहीं दी गई.’

अधिकारियों के अनुसार श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद रहने के कारण जम्मू से श्रद्धालुओं के किसी भी नये जत्थे को आगे बढ़ने की अनुमति नहीं प्रदान की गई. बारिश के कारण हुए भूस्खलन की वजह से यह राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है. इससे पहले, कश्मीर में कई जगहों पर बारिश होने के कारण शुक्रवार को भी दोनों ही मार्गों पर अमरनाथ यात्रा स्थगित कर दी गई थी और श्रद्धालुओं को बालटाल एवं नूनवान आधार शिविरों में रोक दिया गया था.

पढ़ें- Amarnath Yatra 2023: जम्मू-कश्मीर में मूसलाधार बारिश, खराब मौसम के कारण रोकी गई अमरनाथ यात्रा, फोटो में देखें क्या हैं हालात

Advertisement

घाटी में मौसम काफी खराब
इलाके में भारी बारिश के बाद यात्रा के बालटाल मार्ग पर भूस्खलन हुआ था. हालांकि, इस दौरान किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. पुलिस के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि ‘घाटी में यात्रा स्थगित होने और खराब मौसम के मद्देनजर शनिवार सुबह भगवती नगर आधार शिविर से यात्रियों के किसी भी नये जत्थे को आगे जाने की अनुमति नहीं दी गई.’

यात्रा मौसम में सुधार के बाद यात्रा फिर से शुरू की जाएगी
यात्रा अस्थायी रूप से स्थगित होने के बाद पहलगाम आधार शिविर में भीड़ से बचने के लिए शुक्रवार को 4,600 तीर्थयात्रियों के एक जत्थे को रामबन जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे चंदेरकोट में रोका गया था. अधिकारियों के मुताबिक, सभी तीर्थयात्री सुरक्षित हैं और रास्ते में पड़ने वाले पड़ावों पर शरण लिए हुए हैं. उन्होंने कहा कि मौसम में सुधार के बाद यात्रा फिर से शुरू की जाएगी.

मौसम कार्यालय ने रविवार तक पूरे जम्मू-कश्मीर में मानसूनी हवाओं और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से गरज के साथ मध्यम से भारी बारिश होने का अनुमान जताया है. अधिकारियों के अनुसार, बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके तीर्थयात्रियों की संख्या 80,000 से अधिक हो गई है. दक्षिण कश्मीर हिमालय में 3,888 मीटर की ऊंचाई पर स्थित गुफा मंदिर की 62 दिवसीय वार्षिक तीर्थयात्रा अनंतनाग जिले के पहलगाम और गांदरबल जिले के बालटाल स्थित दोनों मार्गों से एक जुलाई को शुरू हुई थी. यह यात्रा 31 अगस्त को समाप्त होने वाली है.

टैग: Amarnath Yatra, जम्मू कश्मीर

(टैग्सटूट्रांसलेट)अमरनाथ यात्राअमरनाथ यात्रा अपडेटअमरनाथ यात्रा 2023अमरनाथ यात्रा रोकी गईजम्मू मौसम अपडेटजम्मू समाचारजम्मू और कश्मीर समाचारजम्मू कश्मीर मौसम जम्मू कश्मीर समाचार(टी)जम्मू और कश्मीर मौसम(टी)जम्मू कश्मीर मौसम अपडेट(टी)जम्मू और कश्मीर(टी)जम्मू कश्मीर(टी)जम्मू और कश्मीर में मौसम(टी)जम्मू और कश्मीर में मौसम और जलवायु(टी)जम्मू कश्मीर समाचार आज(टी)कश्मीर मौसम अपडेट(टी)अमर नाथ यात्रा(टी)अमर नाथ यात्रा अपडेट(टी)अमर नाथ यात्रा 2023(टी)जम्मू मौसम अपडेट(टी)जम्मू समाचार(टी)जम्मू और कश्मीर समाचार(टी) जम्मू कश्मीर मौसम (टी) जम्मू और कश्मीर समाचार (टी) जम्मू और कश्मीर मौसम (टी) जम्मू और कश्मीर मौसम अपडेट (टी) जम्मू और कश्मीर (टी) जम्मू और कश्मीर (टी) मौसम जम्मू और कश्मीर (टी) मौसम और जलवायु जम्मू और कश्मीर में (टी)। )जम्मू और कश्मीर समाचार आज(टी)कश्मीर मौसम अपडेट(टी)अमरनाथ यात्रा रोक दी गई

Source link

Previous articleICSI CSEET July 2023 Exam: आईसीएसई सीएसईईटी परीक्षा को लेकर जारी हुआ ये अहम नोटिस, अब इस दिन होगी परीक्षा
Next articleLIVE: वारंगल पहुंचे PM मोदी, भद्रकाली मंदिर में की पूजा और गौ-सेवा, कुछ देर में होगा संबोधन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here