Home Cricket संन्यास के 2 साल बाद की वापसी, अब टेस्ट में पूरे किए...

संन्यास के 2 साल बाद की वापसी, अब टेस्ट में पूरे किए 200 विकेट, कहा- पापा को गर्व हो रहा होगा

26
0
Advertisement

हाइलाइट्स

मोईन अली ने टेस्ट में पूरे किए 200 विकेट
कहा– मेरे पिता को इसपर गर्व हो रहा होगा

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (Eng vs Aus) के बीच एशेज सीरीज का का तीसरा टेस्ट मैच हेडिंग्ले स्टेडियम में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी इनिंग में फिलहाल 116 रन पर चार विकेट गंवा चुकी है. उस्मान ख्वाजा 96 गेंदों में 43 रन बना सके. डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ सस्ते में आउट हो गए. स्टार ऑलराउंडर मोईन अली ने दूसरी इनिंग में अब तक 2 विकेट झटके. इसके साथ ही उन्होंने खास उपलब्धि हासिल कर ली है. उन्होंने 2 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में संन्यास के बाद वापसी की है.

दरअसल, मोईन अली ने ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को आउट करते ही टेस्ट मैच में 200 विकेट पूरे कर लिए हैं. उन्होंने स्टीव स्मिथ को बेन डकेट के हाथों कैच आउट करवाया. मैच के मोईन ने कहा, “मुझे पता है कि मेरे पिता जी मुझे देख रहे होंगे. उन्हें मुझपे बहुत गर्व हो रहा होगा. मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं इंग्लैंड के लिए 200 विकेट ले सकूंगा.”

BCCI का ऐलान, एक ओवर में 2 बाउंसर फेंक सकेंगे गेंदबाज, जानें बैठक में कौन-कौन से अहम फैसले हुए

Advertisement

मोईन ने आगे कहा,” मैंने अपने करियर में ज्यादा बल्लेबाजी पर फोकस किया है. अब गेंदबाजी भी मेरे करियर का हिस्सा है. मैं इसको लेकर काफी खुश हूं. यह मेरे दिमाग में जरूर रहेगा. जब मैं रिटायर हो जाऊंगा.”

5 एशियाई क्रिकेटर, जिन्होंने संन्यास के बाद की वापसी, लिस्ट में 3 पाकिस्तानी समेत 1 भारतीय भी

बता दें कि मोईन ने अब तक इंग्लैंड के लिए 66 टेस्ट मैच खेलें हैं. इस दौरान कुल 114 इनिंग्स में बल्लेबाजी करते हुए उनके बल्ले से 2972 रन निकले हैं. उनका औसत कुछ खास नहीं सिर्फ 28 के आस पास का रहा है. उनके नाम कुल 5 शतक और 14 अर्धशतक हैं. वही गेंदबाजी करते हुए देखे तो अभी तक उन्होंने 116 इनिंग्स में कुल 200 विकेट लिए हैं. औसत करीब 37 की रही है. टेस्ट में 10 विकेट लेने का कारनामा उन्होंने एक बार किया है.

टैग: राख, इंग्लैंड क्रिकेट टीम, मोईन अली, टेस्ट क्रिकेट

(टैग अनुवाद करने के लिए)मोईन अली(टी)मोईन अली 200 विकेट(टी)मोईन अली बनाम इंग्लैंड(टी)मोईन अली रिटायरमेंट से वापस(टी)मोईन अली(टी)एशेज सीरीज(टी)एशेज सीरीज(टी)इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया(टी) )ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड(टी)ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड क्रिकेट(टी)एशेज दूसरा टेस्ट(टी)एशेज सीरीज 2023(टी)मोईन अली(टी)इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन(टी)ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन(टी)एशेज अपडेट(टी)हिंदी क्रिकेट समाचार(टी)क्रिकेट समाचार(टी)खेल समाचार(टी)नवीनतम क्रिकेट समाचार

Source link

Previous articleबिहार: मुजफ्फरपुर में शराब पिलाकर नाबालिग से दुष्कर्म, 24 घंटे तक बेहोश पड़ी रही लड़की
Next articleइस एक्ट्रेस ने अक्षय कुमार को बताया ‘जेबकतरा’, सालों बाद खोला बड़ा राज, कहा- ‘फिल्म सेट पर पलक झपकते…’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here