01
हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार, जिनकी फिल्मों के लोग आज भी दीवाने हैं. लड़कियों में उनकी दीवानगी किस कदर थी, ये किस्से खूब सुर्खियों में रहे. राजेश खन्ना ने अपनी प्रोफेशनल लाइफ में बहुत नाम और पैसा कमाया. उन्होंने अपने जीवन को अपनी शर्तों के मुताबिक जिया. शादी से पहले वह अंजू महेंद्रू के साथ 7 साल तक लिव-इन में रहे, लेकिन शादी कर उनके साथ घर नहीं बसा सके. ब्रेकअप के बाद राजेश ने अपने से 16 साल छोटी एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया से शादी कर ली. शादी कर दो बेटियां भी हुईं लेकिन उनकी शादीशुदा जिंदगी कुछ खास नहीं रही. आखिरी समय में उन्होंने वसीयत बनाई और एक फूटी कौड़ी अपनी पत्नी को नहीं दी.
(टैग्सटूट्रांसलेट)राजेश खन्ना(टी)राजेश खन्ना समाचार(टी)राजेश खन्ना फिल्म्स(टी)राजेश खन्ना हिट फिल्में(टी)बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार(टी)राजेश खन्ना-डिंपल कपाड़िया रिश्ता(टी)डिंपल कपाड़िया(टी)डिंपल कपाड़िया पत्नी(टी)जब राजेश खन्ना ने अपनी वसीयत बनाई(टी)राजेश खन्ना की बेटियां ट्विंकल और रिंकी(टी)डिंपल कपाड़िया को यह जानकर आश्चर्य क्यों नहीं हुआ कि राजेश खन्ना क्या करेंगे(टी)डिंपल कपाड़िया ने राजेश खन्ना को क्यों छोड़ दिया(टी)राजेश खन्ना हेट लव स्टोरी
Source link