Home Cricket ‘मेरी प्यारी बेटी’, भावुक हुए शाहिद अफरीदी, पोस्ट पढ़कर आंसू संभालना हुआ...

‘मेरी प्यारी बेटी’, भावुक हुए शाहिद अफरीदी, पोस्ट पढ़कर आंसू संभालना हुआ मुश्किल

47
0
Advertisement

हाइलाइट्स

‘मेरी प्यारी बेटी’, भावुक हुए शाहिद अफरीदी
पोस्ट पढ़कर आंसू संभालना हुआ मुश्किल

नई दिल्ली. पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) की शादी के रिसेप्शन पार्टी में पाकिस्तानी खिलाड़ियों का जमावड़ा देखने को मिला है. 23 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज ने इसी साल फरवरी माह में पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी की बेटी से निकाह किया था. इसके बाद पाक टीम के बिजी शेड्यूल की वजह से लगातार रिसेप्शन पार्टी को टाला जा रहा था. अब जब ग्रीन टीम को श्रीलंका दौरे से पहले लंबा ब्रेक मिला है तब स्टार क्रिकेटर ने अपनी शादी की ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी रखी. इस पार्टी में पाकिस्तान की सभी जानी मानी हस्तियों ने शिकरत की.

सात जुलाई को रखे गए इस शानदार पार्टी में बाबर आजम से लेकर मोहम्मद रिजवान जैसे कई खिलाड़ियों को एक अलग ही अंदाज में देखा गया. दुल्हन के पिता शाहिद अफरीदी हालांकि इस दौरान थोड़े नम नजर आए. सोशल मीडिया के माध्यम से उन्होंने अपनों दर्द जाहिर भी की है. पूर्व क्रिकेटर ने लिखा, ‘मेरी प्यारी बेटी- ऐसा लगता है जैसे कल ही की बात हो जब मैंने तुम्हें अपनी हाथों में उठाया था, और उस दिन, मैंने खुद से वादा किया था कि मैं तुम्हारा साथ कभी नहीं छोड़ूंगा.’

Advertisement

यह भी पढ़ें- केकेआर के बैटर ने चटगांव में बल्ले से लगाई आग, 8 चौके एवं 6 छक्के उड़ाते हुए जड़ा शतक

उन्होंने आगे लिखा है, ‘हालांकि तुम अपने जीवन में एक नया अध्याय शुरू करने जा रही हो, लेकिन मेरा दिल हमेशा तुम्हारे पास रहेगा, क्योंकि मैं ही वह शख्स हूं जिसने सबसे पहले आपसे प्यार किया था. अल्लाह आप दोनों को अपनी शरण में रखे और आपको एक साथ एक सुंदर जीवन बनाने का मौका दे. आमीन.’

टैग: पाकिस्तान क्रिकेट टीम, पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम, शाहीन अफरीदी, शाहिद अफरीदी

(टैग्सटूट्रांसलेट)शाहिद अफरीदी(टी)शाहीन अफरीदी(टी)शाहिद अफरीदी बेटी अक्सा(टी)अक्सा(टी)पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम(टी)पाकिस्तान क्रिकेट टीम(टी)पाकिस्तान(टी)PAK(टी)खेल समाचार हिंदी में( टी)खेल समाचार(टी)खेल(टी)क्रिकेट समाचार हिंदी में(टी)क्रिकेट समाचार(टी)क्रिकेट

Source link

Previous articleमार्वल की फीमेल सुपरहीरो बन छाईं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, AI लुक वाली तस्वीरें वायरल, ‘ब्लैक विडो’ बनीं तमन्ना
Next articleDuleep Trophy: चेतेश्वर पुजारा की टीम फाइनल में पहुंची, खिताब के लिए साउथ जोन से टकराएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here