Home Entertainment मुंबई की सड़कों में सारा अली खान, दोस्त संग की ऑटो की...

मुंबई की सड़कों में सारा अली खान, दोस्त संग की ऑटो की सवारी, पैप्स को देखते ही चौंकीं एक्ट्रेस, बोलीं- आप लोग…

34
0
Advertisement

मुंबईः सारा अली खान फिलहाल विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ अपनी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म जरा हटके जरा बचके (Zara Hatke Zara Bachke) की सफलता का आनंद ले रही हैं. लक्ष्मण उतेकर द्वारा बनाई गई यह फिल्म 2 जून को रिलीज हुई थी और रिलीज के एक महीने बाद भी बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म छाई हुई है. सारा अली खान अपनी सिंपल लाइफ स्टाइल के लिए भी फेमस हैं. पिछले दिनों ही सारा अपने भाई इब्राहिम अली खान के साथ छुट्टियां मनाने के लिए गई थीं, लेकिन अब वह मुंबई वापस आ गई हैं. इस बीच सारा अली खान अपनी दोस्त के साथ बाहर निकलीं और पैपराजी ने उन्हें अपने कैमरे में कैद कर लिया. लेकिन, इस वीडियो की खास बात ये है कि सारा इसमें किसी लग्जरी कार में नहीं बल्कि ऑटो-रिक्शा में नजर आईं.

सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने सारा अली खान का ये वीडियो शेयर किया है, जिसमें अभिनेत्री अपनी एक फ्रेंड के साथ देखी जा सकती हैं. अपने सामने पैपराजी को देखकर सारा चौंक जाती हैं. क्लिप में सारा को अपनी दोस्त के साथ एक ऑटो रिक्शा के अंदर ऑल ब्लैक लुक में देखा जा सकता है. उह अपनी फ्रेंड से बात कर रही होती हैं, तभी उनकी नजर सामने खड़े पैपराजी पर जाती है.

Advertisement

सारा की नजर जैसे ही पैप्स पर पड़ी, वह उनसे पूछती हैं, “आप लोग कहां से ढूंढते हो हमें? कैसे ढूंढ लेते हो?” इस पर एक बच्चा जवाब देता है, “ट्रैकर है ट्रैकर”. सारा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “क्या? मुझपे?” फिर पैप्स उनके ऑटो का पीछा करते हुए उनके अपार्टमेंट तक पहुंच जाते हैं जिसके बाद वह ऑटो से बाहर निकल जाती हैं. इसके बाद सारा कहती हैं- “अब आप लोग जाएंगे ना हो गया”. हालांकि, वह अंदर जाने से पहले पैप्स के लिए पोज देती हैं.

टैग: बॉलीवुड, सारा अली खान

(टैग्सटूट्रांसलेट)सारा अली खान(टी)सारा अली खान वीडियो(टी)सारा अली खान ऑटो राइड(टी)सारा अली खान फिल्म(टी)सारा अली खान जरा हटके जरा बचके(टी)सारा अली खान समाचार हिंदी में(टी) सारा अली खान इब्राहिम अली खान(टी)सारा अली खान पलक तिवारी(टी)सारा अली खान वेकेशन(टी)सारा अली खान मंदिर में(टी)सारा अली खान की आने वाली फिल्म

Source link

Previous articleसावन में 7 ज्योतिर्लिंग, द्वारका, शिर्डी के दर्शन कराएगी ‘भारत गौरव’ स्पेशल ट्रेन, ऐसे कराएं बुकिंग
Next articleDRDO वैज्ञानिक ने PAK एजेंट को दी थी ब्रह्मोस-अग्नि समेत कई मिसाइलों की गोपनीय जानकारी, महाराष्ट्र ATS की चार्जशीट में दावा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here