पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव हिंसा: पश्चिम बंगाल में तीन स्तरीय पंचायत चुनाव में हालात बेकाबू हो गए हैं. शनिवार को जारी चुनाव के दौरान हिंसा, बूथ कैप्चरिंग से लेकर बन्दूक लहराने तक का वीडियो वायरल हो रहा है. भारतीय जनता पार्टी ने हिंसा और गुंडों द्वारा मत पेटी लेकर भागने का वीडियो जारी किया है. पार्टी ने राज्य के सत्ता में आसीन तृणमूल कांग्रेस पार्टी (TMC) के सरकार पर हमला करते हुए कहा है, ‘ये पार्टी लोकतंत्र में हिंसा का उदहारण बन चुकी है.’

बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय इ वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ‘टीएमसी के गुंडे खुलेआम बंदूक लहरा रहे हैं और बैरकपुर, उत्तर 24 परगना जिले में एक स्वतंत्र उम्मीदवार (निर्दलीय) को धमकी दे रहे हैं.’ उन्होंने आगे ट्वीट में लिखा, ‘सुबह से 9 लोगों की मौत हो चुकी है. नहीं पता है अभी दिन में और कितने लोग मरेंगे, इस रक्तपात के लिए राज्य चुनाव आयोग (SEC) और सीएम ममता बनर्जी जिम्मेदार हैं. उन्होंने सीएपीएफ तैनात नहीं किया…’ समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि मारे गए लोगों में 6 टीएमसी सदस्य, और भाजपा, सीपीआई (एम), कांग्रेस और आईएसएफ के एक-एक कार्यकर्ता और मरने वाले में एक अन्य व्यक्ति शामिल था, जिसकी राजनीतिक पहचान नहीं हो सकी है.

टैग: Amit malviya, Bengal BJP, बंगाल चुनाव, टीएमसी



Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *