01
जगमागती दिखती ये सिनेमाई दुनिया अंदर से बहुत कैसे ही, ये अक्सर हम सिनेमा के लोगों के मुंह से सुनते आए हैं. कॉस्टिंग काउच इंडस्ट्री का वो काला सच है, जिससे कई एक्ट्रेस गुजरी हैं. अब साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस पायल घोष ने इस मुद्दे पर पर इपनी राय रखी. उन्होंने एक पोस्ट लिखा और शेयर किया. लेकिन पोस्ट को कुछ देर बाद ही डिलीट पर दिया. अब उन्होंने जो पोस्ट में शॉकिंग बातें लिखीं वो सुर्खियां बन गई हैं.
Advertisement