हाइलाइट्स

KKR के बैटर ने बल्ले से लगाई आग
8 चौके एवं 6 छक्के की मदद से जड़ा शतक

नई दिल्ली. बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच जारी वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार को चटगांव में खेला जा रहा है. इस रोमांचक मुकाबले में अफगान सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) ने अपने बल्ले से आग लगा दिया है. उन्होंने पारी का आगाज करते हुए उम्दा शतक जड़ा है. फिलहाल वह अपनी टीम के लिए 119 गेंद में 110.92 की स्ट्राइक रेट से 132 रन बनाकर मैदान में जमे हुए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके एवं सात बेहतरीन छक्के निकले हैं.

रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान के बीच हुई दोहरी शतकीय साझेदारी:

चटगांव में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगान सलामी बल्लेबाज अच्छे लय में नजर आ रहे हैं. दोनों बल्लेबाजों ने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए शतकीय साझेदारी भी कर ली है. टीम के लिए जहां गुरबाज 119 गेंद में 132 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं जादरान ने 95 गेंद में 82.10 की स्ट्राइक रेट से 78 रन का योगदान दिया है. इस बीच उनके बल्ले से आठ चौके एवं एक छक्का निकला है. खबर लिखे जाने तक दोनों बल्लेबाजों के बीच 35 ओवर में 242 रन की दोहरी शतकीय साझेदारी हुई है.

गुरबाज ने जड़ा अपने वनडे करियर का चौथा शतक:

बता दें रहमानुल्लाह गुरबाज के वनडे करियर का यह चौथा शतक है. इस उम्दा पारी से पहले वनडे प्रारूप में उनका सर्वोच्च स्कोर 127 रन था, लेकिन उन्होंने अब इसको पीछे छोड़ दिया है.

खबर लिखे जाने तक गुरबाज ने वनडे प्रारूप में अबतक कुल 20 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 20 पारियों में 40.44 की औसत से 728 रन निकले हैं. वनडे में गुरबाज के नाम चार शतक और दो अर्द्धशतक दर्ज है.

टैग: अफ़ग़ानिस्तान, बांग्लादेश, रहमानुल्लाह गुरबाज़

Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *