Home Cricket VIDEO: कभी ग्रीन को सहारा देने के लिए बैट छोड़कर भागे थे...

VIDEO: कभी ग्रीन को सहारा देने के लिए बैट छोड़कर भागे थे सिराज, अब युवा खिलाड़ी को बल्ला देकर जीता लोगों का दिल

27
0
Advertisement

हाइलाइट्स

कभी ग्रीन को सहारा देने के लिए बैट छोड़कर भागे थे सिराज
अब युवा खिलाड़ी को बल्ला देकर जीता लोगों का दिल

नई दिल्ली. वो वाकया तो याद ही होगा जब प्रैक्टिस मैच में ग्रीन को चोट लगने के बाद मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) रन लेने के बजाय बल्ला छोड़कर उनको संभालने के लिए भागे थे. तब उनकी भारत सहित ऑस्ट्रेलिया में जमकर सराहना हुई थी. सिराज एक बार फिर से चर्चा में हैं. बीसीसीआई (BCCI) ने उनका एक वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो में वह बारबाडोस के खिलाड़ियों को तोहफे में अपना बल्ला और शूज देते हुए नजर आ रहे हैं.

बीसीसीआई द्वारा साझा किए गए वीडियो में 29 वर्षीय तेज गेंदबाज ने बात करते हुए कहा, ‘वो हमको पिछले दो-तीन दिनों से प्रैक्टिस करा रहे थे. उन्होंने हमारे प्रैक्टिस सेशन में काफी मदद की है, चाहे बाहर से गेंद लाना हो या नेट्स में हमें गेंदबाजी करना हो. इसलिए मैंने अपने बैट और जूते उन्हें उपहार स्वरूप भेंट किए हैं.’

Advertisement

टैग: भारत बनाम वेस्टइंडीज, मोहम्मद सिराज, टीम इंडिया

(टैग्सटूट्रांसलेट)मोहम्मद सिराज(टी)बल्ला(टी)जूते(टी)बारबाडोस(टी)स्थानीय खिलाड़ी(टी)वेस्टइंडीज दौरा(टी)भारत बनाम वेस्टइंडीज(टी)भारत(टी)वेस्टइंडीज(टी)IND बनाम WI (टी)भारत(टी)डब्ल्यूआई(टी)टेस्ट क्रिकेट(टी)टेस्ट(टी)टेस्ट टीम(टी)वेस्टइंडीज दौरा(टी)रोहित शर्मा(टी)शुभमन गिल(टी)रुतुराज गायकवाड़(टी)विराट कोहली(टी) ) यशस्वी जयसवाल (टी) अजिंक्य रहाणे (टी) केएस भरत (टी) इशान किशन (टी) आर अश्विन (टी) आर जडेजा (टी) शार्दुल ठाकुर (टी) अक्षर पटेल (टी) मुकेश कुमार (टी) जयदेव उनादकट (टी) )नवदीप सैनी(टी)टीम इंडिया(टी)भारत(टी)IND(टी)स्पोर्ट्स न्यूज़ हिंदी में(टी)स्पोर्ट्स न्यूज़(टी)स्पोर्ट्स(टी)क्रिकेट न्यूज़ हिंदी में(टी)क्रिकेट न्यूज़(टी)क्रिकेट

Source link

Previous articlePodcast: अगरकर बने सीनियर सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन, सीनियर्स की बजाय यंग ब्रिगेड पर किया भरोसा
Next article‘देश भर के नेता मुझसे कर रहे एक ही डिमांड’, वंदे भारत की रवानगी पर पीएम मोदी का खुलासा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here