Home Bollywood ’72 हूरें’ पर मचा बवाल, फिल्ममेकर अशोक पंडित को मिली धमकियां, घर-दफ्तर...

’72 हूरें’ पर मचा बवाल, फिल्ममेकर अशोक पंडित को मिली धमकियां, घर-दफ्तर की बढ़ाई सुरक्षा

37
0
Advertisement

नई दिल्ली: फिल्म ’72 हूरें’ (72 Hoorain) रिलीज हो गई है. एक वर्ग इसे प्रोपेगैंडा फिल्म बता रहा है, जो मानता है कि यह फिल्म धर्म-विशेष के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचा रही है. मगर फिल्म के सह-निर्माता अशोक पंडित सहित तमाम दर्शकों का मानना है कि यह फिल्म आतंक और आतंकवादियों की घनौनी सोच से पर्दा उठा रही है जो धर्म का आड़ लेकर आम लोगों को बर्गलाते हैं और उन्हें आतंकवादी बनने के लिए मजबूर करते हैं.

एक ज्वलंत मुद्दे पर फिल्म ’72 हूरें’ बनाने के चलते अशोक पंडित को धमकियां मिलनी शुरू हो गई हैं. एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, ’72 हूरें’ पर फिल्ममेकर अशोक पंडित को धमकियां मिलने के बाद, उनके घर और दफ्तर पर पुलिस तैनात कर दी गई है, जिसका एक वीडियो एएनआई ने ट्विटर पर शेयर किया है. फिल्म को लेकर लोग दो गुटों में बंटे हुए हैं. एक पक्ष मानता है कि यह फिल्म मुस्लिमों के खिलाफ नफरत को बढ़ावा देती और उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाती है, जबकि दूसरा पक्ष मानता है कि यह फिल्म आतंकवाद के खिलाफ और इंसानियत के पक्ष पर बात करती है.

टैग: अशोक पंडित

Advertisement



Source link

Previous article‘उद्धव ने धोखा दिया..’ 2019 के राजनीतिक संकट पर देवेंद्र फडणवीस ने ठाकरे को ठहराया जिम्‍मेदार
Next articleओवैसी के प्रवक्ता अपने छोटे भाई की पत्नी से करते हैं छेड़खानी! प्रयागराज में दर्ज हुआ केस, जानिए पूरा मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here