नई दिल्‍ली. कांग्रेस ने ‘‘मोदी सरनेम’’ वाली टिप्पणी से जुड़े आपराधिक मानहानि मामले में राहुल गांधी की याचिका गुजरात उच्च न्यायालय द्वारा खारिज किए जाने के मद्देनजर उनके प्रति एकजुटता प्रकट करते हुए आगामी 12 जुलाई को सभी राज्यों में मौन सत्याग्रह करने का फैसला किया है. यह सत्याग्रह राज्य मुख्यालयों पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक होगा.

पार्टी के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों, राज्य प्रभारियों और पार्टी के अग्रिम संगठनों एवं विभागों के प्रमुखों को पत्र भेजकर कहा है कि वे सुनिश्चित करें कि मौन सत्याग्रह के इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हों. वेणुगोपाल ने कहा कि यह समय एकजुट होने और यह बताने का है कि सच और न्याय की लड़ाई में राहुल गांधी अकेले नहीं हैं, बल्कि उनके साथ लाखों कार्यकर्ता और करोड़ों नागरिक खड़े हैं.

यह भी पढ़ें:- ‘उद्धव ने धोखा दिया..’ 2019 के राजनीतिक संकट पर देवेंद्र फडणवीस ने ठाकरे को ठहराया जिम्‍मेदार

साल 2009 में राहुल गांधी ने की थी विवादित टिप्‍पणी
गुजरात उच्च न्यायालय ने ‘मोदी सरनेम’ वाली टिप्पणी को लेकर आपराधिक मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की दोषसिद्धि पर रोक लगाने का अनुरोध खारिज कर दिया. गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक पूर्णेश मोदी द्वारा दायर 2019 के मामले में सूरत की मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने 23 मार्च को राहुल गांधी को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं 499 और 500 (आपराधिक मानहानि) के तहत दोषी ठहराते हुए दो साल जेल की सजा सुनाई थी.

जा चुकी है संसद सदस्‍यता
फैसले के बाद राहुल गांधी को जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के प्रावधानों के तहत संसद की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया गया था. राहुल गांधी 2019 में केरल के वायनाड से लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए थे.

टैग: कांग्रेस पार्टी, मानहानि, Rahul gandhi

(टैग अनुवाद करने के लिए)राहुल गांधी(टी)राहुल गांधी मोदी उपनाम टिप्पणी(टी)राहुल गांधी मोदी उपनाम विवाद(टी)राहुल गांधी मोदी उपनाम उच्च न्यायालय का फैसला(टी)कांग्रेस पार्टी(टी)मानहानि

Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *