हाइलाइट्स

बागेश्वर धाम पहुंचे कुलदीप यादव
धीरेंद्र शास्त्री का लिया आशीर्वाद

नई दिल्ली. टीम इंडिया इस महीने वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी. जहां उसे टेस्ट, टी20 और वनडे मुकाबले खेलने हैं. स्टार गेंदबाज कुलदीप यादव को भी टीम में जगह दी गई है. वेस्टइंडीज जाने से पहले कुलदीप यादव बाबा बागेश्वर धाम पहुंचे. वहां पहुंचकर स्पिन गेंदबाज ने धीरेंद्र शास्त्री का आशीर्वाद लिया. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई. इसपर लोगों ने भी अलग अलग रिएक्शंस दिए.

कुलदीप की तस्वीरें बागेश्वर धाम सरकार नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर की गई. यादव बाबा के चरणों में बैठे हाथ जोड़े दिखाई दे रहे हैं. 6 और 7 जुलाई को धीरेंद्र शास्त्री की कथा का आयोजन दिल्ली के पटपड़गंज इलाके में हुआ. जहां कुलदीप यादव भी पहुंचे थे. इस जगह पर काफी कड़ी सिक्योरिटी भी दी गई है.

बास डी लीडे ने मचाया तहलका, रिचर्ड्स के खास क्लब में हुए शामिल, दुनिया में केवल 4 क्रिकेटर कर पाए हैं यह कारनामा

बता दें कि कुलदीप यादव को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 और वनडे टीम में जगह दी गई है. पिछले कुछ दिनों से वह भक्ति में लीन दिखाई दे रहे हैं. कुलदीप पिछले ही महीने वृंदावन में नजर आए थे. जहां उन्होंने बांके बिहारी के दर्शन किए थे. कुलदीप यादव ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच 22 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच खेला था. उस मैच में उन्होंने 3 विकेट झटके थे. इसके बाद से फिर उन्हें कभी मौका नहीं मिला.

MS Dhoni Net Worth: सालाना करोड़ों की कमाई कर रहे एमएस धोनी, कितनी संपत्ति के हैं मालिक? जानिए सबकुछ

कुलदीप यादव ने अपने करियर में 8 टेस्ट, 81वनडे और 28 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने क्रमश: 34, 134 और 46 विकेट लिए हैं. टेस्ट मैच में 3 बार जबकि वनडे और टी20 में कुलदीप ने 1 बार 5 विकेट लेने का करनामा किया है. इंडियन प्रीमियर लीग में कुलदीप ने अब तक कुल 73 मैच खेले हैं. इन 73 मैचों में उनके नाम कुल 71 विकेट्स हैं. इस दौरान उनकी इकोनॉमी सिर्फ 28 के आस पास की रही है.

टैग: भारत बनाम वेस्टइंडीज, -कुलदीप यादव, टीम इंडिया

(टैग्सटूट्रांसलेट)कुलदीप यादव(टी)कुलदीप यादव बाबा के साथ बागेश्वर(टी)बागेश्वर धाम(टी)धीरेंद्र शास्त्री(टी)कुलदीप यादव आँकड़े(टी)कुलदीप यादव तस्वीरें(टी)कुलदीप यादव भारतीय क्रिकेट टीम(टी)टीम इंडिया(टी) )भारत बनाम वेस्टइंडीज(टी)भारत बनाम वेस्टइंडीज(टी)कुलदीप यादव समाचार(टी)बाबा बागेश्वर दिल्ली में(टी)हिंदी क्रिकेट समाचार(टी)क्रिकेट समाचार(टी)खेल समाचार

Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *