Home Cricket VIDEO: ब्रॉड ने स्मिथ के 100वें टेस्ट के रंग में डाली भंग,...

VIDEO: ब्रॉड ने स्मिथ के 100वें टेस्ट के रंग में डाली भंग, खतरनाक गेंद पर लौटाया पवेलियन

54
0
Advertisement

हाइलाइट्स

ब्रॉड ने स्मिथ के 100वें टेस्ट के रंग में डाली भंग
खतरनाक गेंद पर किया आउट

नई दिल्ली. 100वें टेस्ट मुकाबले में स्टीव स्मिथ (Steven Smith) का बल्ला कुछ खास नहीं चला है. लीड्स में वह कंगारू टीम के लिए चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए आए. इस बीच 31 गेंद में एक चौका एवं एक छक्का की मदद से केवल 22 रन बनाकर स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) का शिकार बने. ब्रॉड उन्हें 25वें ओवर की दूसरी गेंद पर विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया.

ऑस्ट्रेलिया के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 15वें खिलाड़ी बने स्मिथ:

इससे पहले लीड्स में उतरते ही स्टीव स्मिथ ने एक खास उपलब्धि प्राप्त की. वह कंगारू टीम के लिए टेस्ट प्रारूप में 100 मुकाबले खेलने वाले 15वें खिलाड़ी बन गए हैं. स्मिथ ने साल 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था. यह मैच बल्लेबाजी के हिसाब से उनके लिए कुछ खास नहीं था, लेकिन उन्होंने गेंदबाजी में 51 रन खर्च करते हुए तीन सफलता प्राप्त की थी.

Advertisement

टैग: राख, इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, स्टीवन स्मिथ, स्टुअर्ट ब्रॉड

(टैग अनुवाद करने के लिए)स्टीवन स्मिथ(टी)स्टुअर्ट ब्रॉड(टी)इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया(टी)इंग्लैंड(टी)ऑस्ट्रेलिया(टी)इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया(टी)इंग्लैंड(टी)एयूएस(टी)द एशेज(टी)लीड्स(टी) लीड्स टेस्ट(टी)खेल समाचार हिंदी में(टी)खेल समाचार(टी)खेल(टी)क्रिकेट समाचार हिंदी में(टी)क्रिकेट समाचार(टी)क्रिकेट

Source link

Previous articleइन 6 आसान तरीकों से दिन में पिएंगे कई लीटर पानी, रोजाना की बढ़ेगी खपत, कभी नहीं होगी कमी, दूर होगी कई बीमारियां
Next articleICC विश्व कप की सभी 10 टीमें हुई फाइनल, बड़ी टीमों का कटा पत्ता, भारत के खतरा बनेगी छोटी टीम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here