हाइलाइट्स

पहले दिन ही पारी घोषित करने को बताया गलत निर्णय
कहा, Bazball के बजाय इंग्‍लैंड ने दिखाई ‘कैजुअल अप्रोच’

नई दिल्‍ली. एशेज (Ashes-2023) के पहले दोनों टेस्‍ट जीतकर 2-0 की बढ़त बना चुकी ऑस्‍ट्रेलियाई टीम आज तीसरे टेस्‍ट में इंग्‍लैंड पर एक और जीत हासिल करके सीरीज ‘सील’ करने के इरादे से मैदान में उतरेगी.तीसरा टेस्‍ट गुरुवार से लीड्स में खेला जाना है. मेजबान इंग्‍लैंड के बात करें तो लगातार दो हार के बाद उसका मनोबल निचले स्‍तर पर पहुंच चुका है, ऐसे में अपने खेल के स्‍तर को ऊंचाई देना निश्चित रूप से बेन स्‍टोक्‍स (Ben Stokes)की टीम के सामने बड़ी चुनौती होगी. एजबेस्‍टन और लॉर्ड्स में मिली हार के बाद इंग्‍लैंड टीम के प्रदर्शन ही नहीं, कोच ब्रेंडन मैक्‍कुलम (Brendon McCullum)की Bazball क्रिकेट (आक्रामक शैली की क्रिकेट) पर भी सवाल उठे हैं.

ऑस्‍ट्रेलिया के दिग्‍गज तेज गेंदबाज रहे ग्‍लेन मैक्‍ग्रा (Glenn McGrath) ने इंग्‍लैंड टीम के ‘Bazball क्रिकेट’ का मजाक बनाते हुए इसे ‘Cazball’ बताया है.वैसे, लॉर्ड्स टेस्‍ट में जॉनी बेयरस्‍टो आउट विवाद का असर तीसरे टेस्‍ट में भी देखने को मिल सकता है.

मैक्‍ग्रा का मानना ​​​​है कि उनके असली आक्रामक ‘Bazball’ क्रिकेट को खेलने के बजाय मेजबान टीम (England Team) मैदान पर सुस्त नजर आ रही है. पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली टीम पर यह कहकर ‘Bazball’ के बजाय CazBall क्रिकेट (Casual Ball cricket) खेल रही है. उन्‍होंने ‘केजुअल’ क्रिकेट खेलने के लिए इंग्‍लैंड टीम पर निशाना साधा. पहले टेस्‍ट में पारी घोषित करने के इंग्‍लैंड टीम मैनेजमेंट के फैसले पर मैक्‍ग्रा ने सवाल उठाते हुए कहा कि वह भी तेज गति से रन बनाने और विपक्षी टीम पर दबाव बनाने के पक्षधर है लकिन पहले ही दिन पारी घोषित करना बेहद केजुअल अप्रोच (लापरवाह रवैया) ही है.

बीबीसी के लिए अपने कॉलम में 53 वर्षीय मैक्‍ग्रा ने लिखा, ‘जॉनी बेयरस्टो ( Jonny Bairstow)का विवादास्पद आउट विवाद मेरा पसंदीदा नहीं है.मैं इस बारे में बहुत सोच रहा हूं, इस मुद्दे पर आई तमाम रिएशक्‍न को पढ़ रहा हूं लेकिन इसने मुझे भ्रमित कर दिया है.’उन्‍होंने लिखा,’लेकिन बेयरस्टो का आउट होना इस बात का प्रतीक है कि हमने इस सीरीज में इंग्लैंड में क्या देखा है. यह ‘कैज़ुअल बॉल’ रही है -CazBall… Bazball तो निश्चित रूप से नहीं. बारिश की देरी के बाद,ऑस्ट्रेलिया के बैटर, वहां से निकलने के लिए थोड़ी-बहुत कोशिश कर रहे थे.अंपायर मैदान पर थे, लेकिन परिस्थितियांपक्ष में होने के बावजूद कप्‍तान सहित इंग्लैंड टीम के आधे खिलाड़ी बालकनी में ही जमे हुए थे.’

बेयरस्टो विवाद पर उन्‍होंने लिखा,’मुझे पैट कमिंस को अपनी अपील वापस लेते देखना अच्छा लगता लेकिन जितना अधिक मैं इसके बारे में सोचता हूं, उतना ही मुझे लगता है कि यह कमिंस का सही निर्णय था. मुझे लगता है कि इसने इंग्लैंड की मानसिकता पर गहरा असर किया है.’

टैग: राख, क्रिकेट, इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, ग्लेन मैकग्राथ, जॉनी बेयरस्टो

(टैग्सटूट्रांसलेट)एशेज(टी)ग्लेन मैक्ग्रा(टी)ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम(टी)इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया(टी)जॉनी बेयरस्टो(टी)इंग्लैंड क्रिकेट टीम(टी)बैज़बॉल क्रिकेट(टी)क्रिकेट(टी)क्रिकेट समाचार(टी)एशेज (टी) ऑटोमोबाइलैन मैकग्रा

Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *