Home Entertainment 100 करोड़ी है पैन इंडिया फिल्म Genie, जयम रवि संग दिखेंगी 3...

100 करोड़ी है पैन इंडिया फिल्म Genie, जयम रवि संग दिखेंगी 3 खास एक्ट्रेस, एक तो OTT पर मचा चुकी हैं धमाल

59
0
Advertisement

मुंबई। Jayam Ravi Upcoming Movie: मणिरत्न की ‘पोन्नियन सेलवन’ के एक्टर जयम रवि (Jayam Ravi) अब जल्द ही नई फिल्म में नजर आएंगे. फिल्म का हाल ही सोशल मीडिया पर पोस्टर जारी किया गया है. जयम की यह 32वीं फिल्म है, जिसे ’जिनी’ टाइटल दिया गया है. यह पैन इंडिया फिल्म 100 करोड़ के बजट में बन रही है और खास बात यह है कि फिल्म में जयम के साथ 3 एक्ट्रेसेज नजर आएंगी. इस फिल्म का निर्देशन अर्जुनन कर रहे हैं.

मेकर्स ने ट्विटर के जरिए फिल्म का टाइटल बताते हुए कुछ जानकारी शेयर की है. मेकर्स ने लिखा, ’हम हमारी पैन इंडिया मूवी को अनाउंस करते हुए उत्साहित महसूस कर रहे हैं. वेल्स फिल्म्स और इशारी के गणेश इसके निर्माता हैं. फिल्म का संगीत एआर रहमान दे रहे हैं. फिल्म तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज होगी.

(twitter@tnzleditz)
जयम रवि, जयम रवि अगली फिल्म, जयम रवि फिल्म, जयम रवि जिनी, जिनी फिल्म, जिनी फिल्म स्टार कास्ट, जिनी फिल्म विवरण, जिनी फिल्म निर्देशक, पैन इंडिया फिल्म जिनी, कृति शेट्टी कल्याणी प्रियदर्शन, वामीका गब्बी

(twitter@tnzleditz)

Salaar Teaser Out: एक्शन पैक्ड है ’सालार’, ’रेबेल प्रभास’ का दिखा नया अवतार, 5ः12 पर हुई धांसू एंट्री

कीर्ति शेट्टी का खास किरदार
जयम रवि की इस पैन इंडिया फिल्म के लिए तीन एक्ट्रेसेज को चुना गया है. फिल्म में कीर्ति शेट्टी को अहम किरदार में लिया गया है. इसके अलावा बीते दिनों ओटीटी पर धमाल मचाने वाली वामिका गब्बी भी इस फिल्म में अहम रोल निभा रही हैं. इसके साथ ही फिल्म में कल्याणी प्रियदर्शन भी हैं. छोटी सी पूजा के साथ फिल्म की शुरुआत की गई और सोशल मीडिया पर इस से जुड़े फोटोज भी मेकर्स की तरफ से शेयर किए गए हैं.

Advertisement

जयम रवि की यह फिल्म 100 करोड़ के बजट में बन रही है. इसके अलावा जल्द ही जयम की फिल्म ’इराइवन’ रिलीज होगी, जिसे अहमद ने निर्देशित किया है. फिल्म में नयनतारा लीड एक्ट्रेस हैं और यह 25 अगस्त को रिलीज होगी. इसके साथ ही कीर्ति सुरेश के साथ भी उनकी एक फिल्म पाइपलाइन में है.

टैग: साउथ एक्ट्रेस, साउथ सिनेमा, दक्षिण सिनेमा समाचार

Source link

Previous article24 घंटे में 2200 बार हिली धरती, भूकंप के झटकों से दहला यह देश, ज्वालामुखी फटने का भी खतरा मंडराया
Next article7 Cool Hairstyle of MS Dhoni, MSD Birthday Special: क्रिकेट ही नहीं, हेयरस्‍टाइल से भी सुर्खियों में रहे हैं कैप्‍टन कूल, 7 लुक बना देंगे दीवाना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here