Home World ‘हमारे आंगन में ही सांप अपना फन उठा रहे हैं’ : खालिस्तानी...

‘हमारे आंगन में ही सांप अपना फन उठा रहे हैं’ : खालिस्तानी पोस्टर पर भड़के भारतीय मूल के कनाडाई सांसद

57
0
Advertisement

टोरंटो. कनाडा में भारतीय मूल के एक सांसद ने कुछ वरिष्ठ भारतीय राजनयिकों को ‘हत्यारा’ करार देने वाले खालिस्तान-समर्थक भड़काऊ पोस्टरों की निंदा की और चेतावनी दी कि ‘हमारे आंगन में ही सांप अपना फन उठा रहे हैं और फुंफकार रहे हैं’.

लिबरल पार्टी के नेता एवं कर्नाटक के मूल निवासी चंद्र आर्य ने इस बात को भी रेखांकित किया कि यह सिर्फ वक्त की बात है जब वे (सांप) ‘जान लेने के लिए डसेंगे.’ उनका इशारा स्पष्ट रूप से कनाडा में खालिस्तान समर्थकों के बढ़ते खतरे की ओर था.

आठ जुलाई को तथाकथित ‘खालिस्तान मुक्ति रैली’ की घोषणा करने वाले एक पोस्टर को ट्वीट करते हुए ओंटारियो प्रांत में नेपियन निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले आर्य ने कहा, ‘कनाडा में हिंसा और नफरत को बढ़ावा देकर खालिस्तानी हमारे अधिकारों और स्वतंत्रता के विशेषाधिकार का दुरुपयोग करने के मामले में काफी नीचे गिर चुके हैं.’

Advertisement

आर्य ने ट्वीट किया, ‘हाल ही में ब्रैम्पटन परेड में पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनके अंगरक्षकों द्वारा हत्या को प्रदर्शित करने और जश्न मनाने की आलोचना से परहेज रखने के निर्वाचित अधिकारियों के कदम से उत्साहित होकर, वे (खालिस्तान समर्थक) अब खुलेआम भारतीय राजनयिकों के खिलाफ हिंसा का आह्वान कर रहे हैं.’

सांसद ने ट्विटर पर लिखा, ‘यह देखना अच्छा है कि कनाडाई अधिकारी इस ओर ध्यान दे रहे हैं. हमें इस बात का संज्ञान लेना चाहिए कि हमारे घर के आंगन में सांप अपना फन उठा रहे हैं और फुफकार रहे हैं. यह केवल समय की बात है कि वे कब जान लेने के लिए काटते हैं.’

खालिस्तानी पोस्टर में ओटावा में भारत के उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा और टोरंटो में महावाणिज्य दूत अपूर्व श्रीवास्तव को खालिस्तान टाइगर फोर्स के प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर का ‘हत्यारा’ बताया गया है. इसे लेकर भारत में काफी आक्रोश है.

टैग: कनाडा, Khalistani

(टैग्सटूट्रांसलेट)चंद्र आर्य(टी)कनाडा एमपी(टी)भारतीय मूल एमपी(टी)खालिस्तान स्वतंत्रता रैली(टी)चंद्र आर्य ट्वीट(टी)चंद्र आर्य खालिस्तानी रैली(टी)कनाडा खालिस्तान पोस्टर(टी)कनाडा में खालिस्तानी

Source link

Previous articleसिर्फ एक चुटकी मसाला करेगा कमाल, शरीर के कोने-कोने में जमे कोलेस्ट्रॉल का करेगा खात्मा, रोज खाली पेट करें सेवन
Next articleसैफ अली खान के पांचवे बच्चे के बारे में जानना चाहती हैं काजोल, शाहरुख-आमिर ही नहीं पति अजय से भी हैं सवाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here