हाइलाइट्स

दालचीनी को कोलेस्ट्रॉल के मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है.
महज एक चुटकी दालचीनी मसाला सेहत को कई बड़े लाभ पहुंचा सकता है.

दालचीनी के स्वास्थ्य लाभ: हाई कोलेस्ट्रॉल एक गंभीर कंडीशन है, जो जानलेवा साबित हो सकती है. कोलेस्ट्रॉल अत्यधिक बढ़ जाए, तो हार्ट अटैक और स्ट्रोक की वजह बन सकता है. ऐसे मे इसे कंट्रोल करना बहुत जरूरी होता है. आज के दौर में हाई कोलेस्ट्रॉल के मरीजों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है. युवा तेजी से इसका शिकार हो रहे हैं. घंटों एक जगह बैठकर काम करना, जंक फूड्स का सेवन और अनहेल्दी लाइफस्टाइल अपनाने से कोलेस्ट्रॉल की परेशानी बढ़ रही है. आज आपको कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करने का देसी नुस्खा बताएंगे, जिसे अपनाकर आप इस समस्या से काफी हद तक राहत पा सकते हैं. आयुर्वेद में भी इन नुस्खे को बेहद कारगर माना गया है.

यूपी के प्रेम रघु आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अभिनव राज के अनुसार, कोलेस्ट्रॉल एक गंभीर समस्या है, जिसके लक्षण नजर नहीं आते हैं कोलेस्ट्रॉल को साइलेंट किलर कहा जाता है. धीरे-धीरे यह शरीर में बढ़ता रहता है और हार्ट अटैक का कारण बन जाता है. ऐसे में जरूरी है कि इसे कंट्रोल करने के लिए अच्छी लाइफस्टाइल अपनाई जाए. रात में जल्दी सोना और सुबह जल्दी उठना कोलेस्ट्रॉल के मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद है. फल और सब्जियों से भरपूर हेल्दी डाइट और प्रतिदिन एक घंटे की एक्सरसाइज करने से भी कोलेस्ट्रॉल को काफी हद तक कंट्रोल किया जा सकता है. आयुर्वेद में कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करने के लिए कुछ चीजों को बेहद असरदार माना गया है. इनमें दालचीनी मसाला सबसे ज्यादा कारगर माना गया है.

कोलेस्ट्रॉल के लिए रामबाण है दालचीनी

डॉक्टर अभिनव राज कहते हैं कि दालचीनी पाउडर को हाई कोलेस्ट्रॉल के लिए रामबाण इलाज माना जा सकता है. सही तरीके से इस मसाले का सेवन किया जाए, तो बेहतरीन रिजल्ट मिल सकता है. कोलेस्ट्रॉल के मरीज दालचीनी स्टिक को पीसकर पाउडर तैयार कर लें. इस पाउडर को किसी कंटेनर में रख दें. रोज सुबह उठकर खाली पेट एक चुटकी दालचीनी पाउडर को एक गिलास गुनगुने पानी के साथ खाएं. ऐसा आप नियमित रूप से करें, तो एक सप्ताह के अंदर आपको असर दिखना शुरू हो जाएगा. हालांकि इस नुस्खे को अपनाने के साथ हेल्दी डाइट, प्रतिदिन एक्सरसाइज और अच्छी लाइफस्टाइल जरूर अपनाएं, तभी ज्यादा फायदा होगा.

यह भी पढ़ें- सेहत के लिए चमत्कारी हैं इस पेड़ के पत्ते, सुबह खाली पेट करें सेवन, शुगर का होगा खात्मा, ऐसे लोग कभी न खाएं

भूलकर भी न करें यह गलती

आयुर्वेदिक डॉक्टर की मानें तो दालचीनी मसाला का सेवन बेहद संभलकर करना चाहिए. यह सिर्फ एक चुटकी ही लेना चाहिए. यह मसाला ज्यादा मात्रा में खाने से फायदे के बजाय नुकसानदायक हो सकता है. ऐसे में सावधानी के साथ इसका सेवन करना चाहिए. दालचीनी को कोलेस्ट्रॉल के अलावा डाइजेस्टिव सिस्टम के लिए भी अच्छा माना जाता है. पाचन संबंधी दिक्कतों से जूझ रहे लोगों के लिए भी दालचीनी पाउडर लाभकारी हो सकता है. अधिकतर घरों में दालचीनी को मसाले के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है और यह आसानी से उपलब्ध होता है. इसका सही तरीके से सेवन कर लोग समस्याएं दूर कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- कोलेस्ट्रॉल के लिए रामबाण हैं ये छोटे-छोटे बीज, आयुर्वेद ने भी माना लोहा, रोज करें सेवन, मिलेंगे 5 बड़े फायदे

टैग: स्वास्थ्य, जीवन शैली, ट्रेंडिंग न्यूज़

(टैग्सटूट्रांसलेट)दालचीनी के 10 साक्ष्य आधारित स्वास्थ्य लाभ(टी)दालचीनी का अर्क कोलेस्ट्रॉल कम करता है(टी)आपको कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए कितनी दालचीनी लेनी चाहिए(टी)दालचीनी कोलेस्ट्रॉल कम करती है(टी)दालचीनी स्वाभाविक रूप से कोलेस्ट्रॉल कम करती है(टी)क्या दालचीनी कोलेस्ट्रॉल कम करती है( टी) कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए प्रतिदिन कितनी दालचीनी लें (टी) किस प्रकार की दालचीनी कोलेस्ट्रॉल कम करती है (टी) कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए कितनी दालचीनी लेनी चाहिए (टी) मैं 7 दिनों में अपना कोलेस्ट्रॉल कैसे कम कर सकता हूं जो कोलेस्ट्रॉल को जल्दी कम करता है (टी) युक्तियाँ उच्च कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने के लिए (टी) कोलेस्ट्रॉल को कैसे नियंत्रित करें (टी) कोलेस्ट्रॉल का घरेलू उपचार (टी) कोलेस्ट्रॉल का आयुर्वेदिक उपचार (टी) उच्च कोलेस्ट्रॉल का घरेलू उपचार (टी) कोलेस्ट्रॉल को जल्दी कम करने वाला क्या है (टी) कोलेस्ट्रॉल के लिए दालचीनी और शहद (टी) दालचीनी की चाय कोलेस्ट्रॉल के लिए नुस्खा(टी)क्या सीलोन दालचीनी कोलेस्ट्रॉल को कम करती है(टी)कोलेस्ट्रॉल के लिए दालचीनी की खुराक(टी)7 दिनों में कोलेस्ट्रॉल को कैसे कम करें(टी)कोलेस्ट्रॉल के लिए शहद का उपयोग कैसे करें(टी)क्या दालचीनी रक्तचाप और कोलेस्ट्रॉल को कम करती है

Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *