नई दिल्ली: अनिल शर्मा ने ‘गदर’ और ‘गदर 2’ के डायरेक्शन के साथ-साथ इसका प्रोडक्शन भी किया है, जिनमें अमीषा पटेल (Ameesha Patel) ने सनी देओल के साथ लीड रोल निभाया है. मगर एक्ट्रेस ने अनिल शर्मा (Anil sharma) पर आरोप मढ़कर खलबली मचा दी है. अमीषा पटेल ने अनिल शर्मा और उनके प्रोडक्शन हाउस पर ‘गदर 2’ के सेट पर खराब प्रबंधन का आरोप मढ़ा है. कुछ हफ्ते पहले, अमीषा पटेल ने दावा किया था कि चंडीगढ़ में ‘गदर 2’ के सेट का मैनेजमेंट खराब था, जिसके लिए सीधे तौर पर अनिल शर्मा के प्रोडक्शन हाउस को कसूरवार ठहराया.
अमीषा पटेल ने यह भी दावा किया कि मेकअप आर्टिस्ट और उनके कॉस्ट्यूम डिजाइनर्स को प्रोडक्शन हाउस ने उनके काम का सही पेमेंट और बकाया नहीं दिया. अमीषा के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए, अनिल शर्मा ने दैनिक भास्कर से कहा, ‘मुझे कोई अंदाजा नहीं है कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा. मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि यह सब झूठ है, इनमें से किसी आरोप में सच्चाई नहीं है.’
(फोटो साभार: Twitter)
अनिल शर्मा आगे कहते हैं, ‘मैं अमीषा पटेल का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. उन्होंने मेरे प्रोडक्शन हाउस को फेमस कर दिया. इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है? मैं उन्हें नए प्रोडक्शन हाउस को फेमस बनाने के लिए धन्यवाद देता हूं.’

(फोटो साभार: Twitter)
फिल्म ‘गदर 2’ में अमीषा पटेल और सनी देओल के अलावा डायरेक्टर के बेटे उत्कर्ष शर्मा भी अहम रोल में हैं. उत्कर्ष ने 2001 की फिल्म ‘गदर’ में बच्चे का रोल निभाया था. ‘गदर 2’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
.
टैग: अमीषा पटेल
पहले प्रकाशित : 06 जुलाई, 2023, 23:35 IST
(टैग्सटूट्रांसलेट)अमीषा पटेल(टी)अनिल शर्मा(टी)गदर 2 निर्देशक(टी)गदर 2 अभिनेत्री के आरोप(टी)अमीषा पटेल के आरोप अनिल शर्मा(टी)गदर 2 पर अमीषा पटेल(टी)गदर 2 रिलीज डेट(टी)गदर 2 कलाकार(टी)अमीषा पटेल उम्र(टी)अमीषा पटेल पति(टी)अमीषा पटेल फिल्में(टी)सनी देयोल अमीषा पटेल गदर 2(टी)अमीषा पटेल सनी देयोल गदर 2(टी)अमीषा पटेल अनिल शर्मा के खिलाफ बोलती हैं(टी) अनिल शर्मा प्रोडक्शन हाउस(टी)अनिल शर्मा बेटा(टी)गदर 2 निर्देशक(टी)गदर 2 निर्देशक का नाम(टी)मनोरंजन समाचार(टी)बॉलीवुड समाचार(टी)अमीषा पटेल नवीनतम समाचार
Source link