Home Health & Fitness इन 6 आसान तरीकों से दिन में पिएंगे कई लीटर पानी, रोजाना...

इन 6 आसान तरीकों से दिन में पिएंगे कई लीटर पानी, रोजाना की बढ़ेगी खपत, कभी नहीं होगी कमी, दूर होगी कई बीमारियां

26
0
Advertisement

हाइलाइट्स

शरीर में पानी की कमी होने पर डिहाइड्रेशन और कब्ज जैसी समस्याएं होती हैं
दिन में ज्यादा पानी के सेवन के लिए रोजाना सुबह खाली पेट पानी पिएं

अधिक पानी पीने के सरल उपाय: पानी पीना स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है. पानी की कमी से कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. पानी की कमी से डिहाड्रेशन, हाथ पैर में जलन, कब्ज की समस्या, पेट में दिक्कत समेत कई बीमारियां हो सकती हैं. इसलिए डॉक्टर भी ज्यादा से ज्यादा पानी पीने की सलाह देते हैं. कई लोग बेहद कम पानी पीते हैं. कई लोगों को तो जब तक तेज से प्यास न लगे वो पानी पीते ही नहीं. आइए आज हम आपको ज्यादा पानी पीने के कुछ आसान से टिप्स बताते हैं.

1.रोजाना गोल सेट करें: हेल्थलाइन में छपी एक खबर के मुताबिक रोजाना पानी पीने को लेकर गोल सेट करें. सुबह ही आप ये गोल निश्चित कर लें कि आज आपको इतना पानी पीना है. इसके बाद समय-समय पर पीते हुए उस टारगेट को पूरा कर लें. इससे शरीर में पानी की कमी नहीं होगी.

2.रिमाइंडर सेट करें: अगर आप भी कम पानी पीते हैं तो मोबाइल में अलार्म लगाकर रिमाइंडर सेट कर लें. आप पानी पीने के लिए आधे घंटे या एक निश्चित समय का रिमाइंडर सेट कर लें. इस निश्चित अवधि में ही पानी पिएं.

Advertisement

3.खाना खाने के पहले पानी पिएं: दिन में ज्यादा पानी पीने के लिए आप रोजाना खाना खाने के पहले पानी पिएं. खाने के बीच में पानी पीने से बचें. रोजाना खाना खाने के पहले पानी पीने से शरीर में पानी की कमी को दूर किया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें- नॉनवेज से भी ज्यादा पावरफुल हैं छोटे-छोटे ये बीज, मात्र 100 ग्राम के सेवन से हो जाएगा काम, 5 फायदे कर देंगे हैरान

4.सुबह उठते ही पिएं पानी: शरीर में पानी की कमी को दूर करने के लिए उठते ही खाली पेट पानी पिएं. रोजाना यह नियम बना लें कि सुबह उठकर खाली पेट और रात में सोते समय पानी पिएं.

5.पानी से भरपूर फूड्स का सेवन करें: अगर शरीर में पानी की कमी है तो पानी से भरपूर फूड्स जैसे खरबूज, तरबूज का सेवन करना चाहिए. इससे शरीर में पानी की मात्रा पूरी होती है. पानी से भरपूर इन फूड्स के सेवन से पानी की पर्याप्त पूर्ति होती है.

इसे भी पढ़ें- क्या आप भी इन सुरफूड्स का गलत तरीके से करते हैं सेवन? सेहत को नहीं मिलेगा फायदा, ये है खाने का सही तरीका

6.अपने साथ हमेशा पानी की बॉटल रखें: अगर आप घर से कहीं बाहर जा रहे हों तो अपने साथ पानी की बॉटल जरूर रखें. इससे बॉडी को भरपूर मात्रा में पानी मिलता है. जिससे कई बीमारियों से छुटकारा मिलता है.

टैग: स्वास्थ्य समाचार, जीवन शैली, पानी

Source link

Previous articleमशहूर सिंगर का हुआ निधन, डिप्रेशन से पीड़ित थीं कोको ली, ऑडियो मैसेज सुनने के बाद सदमे में फैंस
Next articleVIDEO: ब्रॉड ने स्मिथ के 100वें टेस्ट के रंग में डाली भंग, खतरनाक गेंद पर लौटाया पवेलियन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here