नई दिल्ली. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) 70 के दशक में सुपरस्टार बन चुके थे. किसी को अंदाजा नहीं था कि एक दिन वह बॉलीवुड पर राज करेंगे, लेकिन जब उन्होंने एबीसीएल कंपनी बनाई, तो उनके बुरे दिन शुरू हो गए. कंपनी बुरी तरह कर्ज में डूब गई थी. अमिताभ के लिए बैंक वालों को पैसा लौटाना मुश्किल हो रहा था. उस वक्त एक्टर अंजन श्रीवास्तव ने उनका बहुत साथ दिया. उन दिनों वह बैंक में काम करने के साथ-साथ फिल्मों में भी पैर जमाने की कोशिश में लगे हुए थे. एक इंटरव्यू के दौरान अंजन श्रीवास्तव ने बताया कि अमिताभ बच्चन की हालत ऐसी हो गई थी कि बैंक वालों को देखते ही हाथ लेते थे.

राजश्री अनप्लग्ड को दिए इंटरव्यू में अंजन श्रीवास्तव ने बताया, ‘मैं फिल्मिस्तान स्टूडियो में शहंशाह के सेट पर उनसे मिलने के लिए गया था. उन दिनों अमित जी के खिलाफ बहुत बड़ा आंदोलन चल रहा था. पोस्टर फाड़े जा रहे थे. इधर अमित जी का सिर झुक गया था. उस समय मनमोहन देसाई की फिल्म तूफान का सेट लगा हुआ था. मैं गया वहां और पूछा कि भाईसाब आप कैसे हैं? उन्होंने कहा, ठीक हूं. इतना ही बोला उन्होंने. उन दिनों उन्हें कोई पूछने वाला नहीं था. जो अलाहाबाद (अब प्रयागराज) के साहित्यकार थे. वे लोग ने उनकी आलोचना करते थे.’

मुझे पता चल गया था कि उन्हें फंसाया गया था
अंजन श्रीवास्तव ने आगे कहा, ‘उनके पिता जी के दोस्तों ने भी खराब बोलना शुरू कर दिया था बिना कुछ जाने. उस समय उनकी बहुत बुरी स्थिति थी. मेरी नजर में जो सही है, वो सही है. हो सकता है कि वो आदमी आपकी नजर में सही नहीं होगा. फिर जब केबीसी आया तो उनकी स्थिति बेहतर हो गई. उसके बाद उन्होंने अपने सारे पुराने दोस्तों और करीबियों को कट ऑफ कर दिया. क्योंकि उस समय जब एबीसीएल का अकाउंट चल रहा था, तो उसमें भी उनको फंसाया गया था. हम बैंक की तरफ से उनके ऑफिस जाते थे स्टॉक स्टेटमेंट लेने के लिए. लोग बुरी तरह से बेवकूफ बना रहे थे. ये मुझे और मेरे मैनेजर को अहसास हो गया था.’

हाथ जोड़कर खड़े हो गए थे अमिताभ बच्चन
एक्टर ने बताया कि, ‘एक बार उनका लोन बहुत ज्यादा हो गया था. हमारा बैंक और एक दूसरे बैंक ने उन्हें एक साथ लोन दिया था. दूसरे वाले बैंक ने उनके खिलाफ केस कर दिया. मैंने कहा कि उनसे मिलिए बात कीजिए, लेकिन केस मत कीजिए. मैं अपने मैनेजर के साथ उनसे मिलने के लिए गया तो हमें देखकर वो हाथ जोड़कर खड़े हो गए और कहा कि मैं जल्दी से जल्दी आप लोगों का पैसा वापस कर दूंगा. मैंने कहा कि हम उसके लिए नहीं आए हैं. आपके अकाउंटेंट की गलती की वजह से आए हैं. आप पैसा अपने हिसाब से दीजिएगा. हमें विश्वास है कि आप पैसा दे देंगे. आपका इरादा सही है. आपका गुडविल है और आप उस गुडविल को बर्बाद नहीं करेंगे.’

टैग: Amitabh Bachachan, बॉलीवुड, मनोरंजन समाचार।, Jaya bachchan

(टैग्सटूट्रांसलेट)अमिताभ बच्चन(टी)अंजन श्रीवास्तव(टी)अमिताभ बच्चन(टी)अमिताभ बच्चन वित्तीय समस्या(टी)अमिताभ बच्चन बुरे दिन(टी)अमिताभ बच्चन समाचार(टी)अमिताभ बच्चन थ्रोबैक(टी)अमिताभ बच्चन एबीसीएल कठिन दिन( टी)अमिताभ दिवालिया हो गए थे(टी)अमिताभ बच्चन की कंपनी फेल हो गई(टी)अमिताभ बच्चन दिवालिया हो गए(टी)अमिताभ बच्चन ताजा खबर(टी)मनोरंजन समाचार हिंदी में(टी)बॉलीवुड समाचार

Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *