Home Cricket Andy Balbirnie: World Cup में हार का साइड इफेक्ट, दिग्गज ने छोड़ी...

Andy Balbirnie: World Cup में हार का साइड इफेक्ट, दिग्गज ने छोड़ी कप्तानी, सबसे ज्यादा शतक ठोकने वाले को मिली कमान

150
0
Advertisement

हाइलाइट्स

वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई नहीं करने के बाद दिग्गज ने छोड़ी टीम की कप्तानी
वनडे में सबसे अधिक शतक ठोकने वाले धाकड़ बैटर को मिली है टीम की कमान

नई दिल्ली. जिम्बाब्वे में खेले जा रहे वर्ल्ड कप क्वालिफायर में टीमों की हार का साइड इफेक्ट दिखने लगा है. आयरलैंड के विश्व कप 2023 के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाने की वजह से एंडी बालबर्नी ने वनडे और टी20 टीम की कप्तानी छोड़ दी. उनके स्थान पर पॉल स्टर्लिंग को अस्थायी तौर पर टीम का कप्तान बनाया गया है. स्टर्लिंग ने आयरलैंड के लिए वनडे में सबसे अधिक 14 शतक जमाए हैं. वो इस साल सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज तक ही लिमिटेड ओवर क्रिकेट में टीम की कमान संभालेंगे. बालबर्नी ने भले ही टी20 और वनडे टीम की कप्तानी छोड़ दी है लेकिन टेस्ट में वो ये जिम्मेदारी संभालते रहेंगे. वहीं दोनों फॉर्मेट में सेलेक्शन के लिए भी उपलब्ध रहेंगे.

बालबर्नी ने 2019 में जिम्मेदारी संभालने के बाद आयरलैंड के लिए 89 मुकाबलों ( 4 टेस्ट, 33 वनडे और 52 टी20) में कप्तानी की थी. वो टेस्ट टीम के कप्तान बने रहेंगे.

बालबर्नी ने छोड़ी आयरलैंड की कप्तानी
एंडी बालबर्नी ने कप्तानी छोड़ने के बाद एक बयान में कहा, “बहुत सोच-विचार के बाद, मैंने वनडे और टी20 कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है. पिछले कुछ वर्षों में इस टीम का नेतृत्व करना मेरे लिए बड़े सम्मानों में से एक रहा है और मैं कई खिलाड़ियों, कोच, क्रिकेट आयरलैंड और आयरलैंड टीम के समर्थकों से मैदान पर और बाहर मिले समर्थन के लिए आभारी हूं.”

Advertisement

जिम्बाब्वे भी वर्ल्ड कप से बाहर, स्कॉटलैंड-नीदरलैंड में से कौन पहुंच सकता है? जानें क्वालिफिकेशन का पूरा गणित

आयरलैंड ने वर्ल्ड कप क्वालिफायर में 6 में से 3 मैच जीते और 10 टीमों के टूर्नामेंट में टीम सातवें स्थान पर रही. आयरलैंड ने सभी मुकाबले वर्ल्ड कप की क्वालिफिकेशन रेस से बाहर होने के बाद जीते थे. आयरिश टीम ने अमेरिका, नेपाल और यूएई को हराया था. टीम का अगला मिशन टी20 विश्व कप यूरोपीय क्वालीफायर है, जो 20 जुलाई से शुरू होगा. इसके बाद अगस्त में भारत के खिलाफ घरेलू मैदान पर तीन मैचों की टी20 सीरीज और सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है.

टैग: आयरलैंड, वनडे वर्ल्ड कप, पॉल स्टर्लिंग

(टैग अनुवाद करने के लिए)एंडी बालबर्नी(टी)एंडी बालबर्नी ने कप्तानी छोड़ी(टी)पॉल स्टर्लिंग(टी)2023 वनडे विश्व कप क्वालीफायर(टी)एंड्रयू बालबर्नी ने आयरलैंड की सफेद गेंद की कप्तानी छोड़ी(टी)एंडी बालबर्नी ने कप्तानी रिकॉर्ड(टी)पॉल स्टर्लिंग नया कप्तान (टी) वनडे विश्व कप क्वालीफायर (टी) वनडे विश्व कप क्वालीफायर में आयरलैंड (टी) आयरलैंड वनडे विश्व कप 2023 की दौड़ से बाहर (टी) एंडी बालबर्नी आँकड़े (टी) पॉल स्टर्लिंग आँकड़े (टी) एंडी बालबर्नी कप्तानी रिकॉर्ड (टी) पॉल स्टर्लिंग रिकॉर्ड(टी)आयरलैंड के लिए सर्वाधिक रन(टी)आयरलैंड के लिए सर्वाधिक शतक(टी)स्कॉटलैंड बनाम नीदरलैंड(टी)ओडीआई विश्व कप क्वालीफायर सुपर 6(टी)क्रिकेट समाचार हिंदी में(टी)क्रिकेट समाचार(टी)एंडी बाल्बर्नी( टी)पॉल स्टर्लिंग(टी)आयरलैंड क्रिकेट टीम

Source link

Previous article16 की उम्र में घर से भागे, कभी सिक्योरिटी गॉर्ड बने, कभी कपड़े की दुकान पर किया काम, ओटीटी से मिली नई पहचान
Next articleWorld Cup: ‘थ्रीडी प्‍लेयर’ के नाम भारत का सबसे अच्‍छा बॉलिंग औसत, पहली ही गेंद पर लिया था विकेट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here