मुंबई। Spy Actor Nikhil Siddhartha open letter, says ‘I am sorry’ : निखिल सिद्धार्थ (Nikhil Siddhartha) की फिल्म ’स्पाय’ (Spy) हाल ही रिलीज हुई है और उम्मीद से ज्यादा इसे दर्शकों का प्यार मिल रहा है. लेकिन इससे उलट निखिल ने एक मैसेज सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उनका नोट सभी को हैरान कर रहा है क्योंकि उन्होंने सभी से माफी मांगी है. निखिल का खुलेआम यूं सॉरी बोलना सभी को चौंका रहा है. आखिर फिल्म की सफलता के बावजूद ऐसा क्या हुआ जो निखिल को माफी मांगनी पड़ी? आइए, बताते हैं…
’कार्तिकेय 2’ एक्टर की फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच काफी क्रेज था. यही कारण है कि जब ’स्पाय’ रिलीज हुई तो पहले ही दिन फिल्म ने 11 करोड़ का ओपनिंग डे कलेक्शन किया. अब निखिल लोगों को इतना प्यार देने के लिए शुक्रिया कहा है. लेकिन साथ ही उन्होंने लिमिटेड मल्टी लैंग्वेज रिलीज ना होने के लिए माफी भी मांगी है. उन्होंने दर्शकों से भविष्य के लिए एक खास वादा भी किया है.
कॉन्ट्रेक्ट एंड कंटेंट डिले इशु
निखिल ने अपने मैसेज में लिखा, ’मैं आप सभी को मेरी फिल्म को इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. 11 करोड़ के साथ यह मेरे करियर की बिगेस्ट ओपनिंग थी. यह मुझे खुशी देता है कि आप सभी मुझ पर इतना विश्वास करते हैं. हालांकि मुझे यह बताते हुए दर्द हो रहा है कि फिल्म सही तरह से मल्टी लैंग्वेज रिलीज नहीं हुई. कॉन्ट्रेक्ट एंड कंटेंट डिले इशु के कारण ऐसा हुआ. इस कारण 350 तेलुगु प्रीमियर शो भी कैंसल हो गए. मैं हिंदी, कन्नड़, तमिल और मलयालम के दर्शकों से माफी मांगना चाहता हूं.’
निखिल सिद्धार्थ/ट्विटर
निखिल ने आगे लिखा, ’मैं वादा करता हूं कि मेरी आने वाली फिल्में परफेक्ट प्लानिंग के साथ रिलीज होंगी. साथ ही मैं मुझ पर विश्वास करने वाले दर्शकों से यह भी वादा करता हूं कि क्वालिटी से कभी समझौता नहीं होगा. भले ही कितना ही प्रेशन क्यों ना हो हम बेस्ट प्रोडक्ट ही आप लोगों के सामने लेकर आएंगे.
.
टैग: मनोरंजन समाचार।, साउथ सिनेमा, दक्षिण सिनेमा समाचार
पहले प्रकाशित : 05 जुलाई 2023, 13:14 IST
(टैग्सटूट्रांसलेट)निखिल सिद्धार्थ(टी)निखिल सिद्धार्थ सॉरी कहते हैं(टी)निखिल सिद्धार्थ सॉरी क्यों कहते हैं(टी)निखिल सिद्धार्थ फिल्म(टी)निखिल सिद्धार्थ फिल्म जासूस(टी)निखिल सिद्धार्थ सीमित बहु भाषा शो पर(टी)निखिल सिद्धार्थ फिल्म जासूस कलेक्शन(टी)स्पाई कलेक्शन(टी)स्पाई ओपनिंग डे कलेक्शन(टी)निखिल सिद्धार्थ ट्विटर(टी)निखिल सिद्धार्थ का खुला पत्र(टी)निखिल सिद्धार्थ ने एसपीवाई(टी)साउथ एक्टरम साउथ सिनेमा(टी)साउथ सिनेमा नवीनतम की खराब गुणवत्ता के लिए माफी मांगी समाचार
Source link